बिहार में आरजेडी का रुख़ नरम, महागठबंधन में मज़बूती की उम्मीद

बिहार में आरजेडी का रुख़ नरम, महागठबंधन में मज़बूती की उम्मीद

बिहार चुनाव के पहले चरण में नाम वापस लेने की आखिरी तारीख पर आरजेडी ने अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के लिए सुझाई गई कटुंबा सीट शामिल नहीं की गई, जिससे दोनों दलों के बीच जारी तनातनी के कम होने की उम्मीद बढ़ गई है। यह सूची आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी ने जारी की।

पिछले कई दिनों से कटुंबा विधानसभा सीट को लेकर आरजेडी और कांग्रेस में टकराव जारी था। आरजेडी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार को टिकट दे दिया था, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने इस मुद्दे को “दलित कार्ड” से जोड़ते हुए आरजेडी को मुश्किल में डाल दिया था। उन्होंने साफ कहा था कि वे किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगे। इस विवाद के बाद एनडीए नेता महागठबंधन में बढ़ती दरार का मज़ाक उड़ा रहे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि, जो गठबंधन आपस में सीटें ठीक से बाँट नहीं पा रहा है, वो बिहार में सरकार कैसे चला पाएगा?

कटुंबा सीट पर विवाद के बीच राजेश राम ने गेंद आरजेडी के पाले में डालते हुए कहा था कि बिहार में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव हैं, इसलिए फैसला उन्हें ही लेना चाहिए। अब जबकि आरजेडी की आधिकारिक सूची जारी हो चुकी है और कटुंबा सीट खाली छोड़ी गई है, तो यह माना जा रहा है कि पार्टी ने अपने रुख़ में नरमी दिखाई है। इससे कांग्रेस और आरजेडी के बीच विवाद सुलझने की संभावना बढ़ी है।

गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि इस बार जारी सूची में 143 सीटें रखी गई हैं। यानी पिछली बार के मुकाबले एक सीट कम। दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा, वहाँ नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर है। माना जा रहा है कि “फ्रेंडली फाइट” वाली कुछ सीटों से दोनों दल अपने उम्मीदवारों के नाम वापस लेकर नुक़सान कम करने की कोशिश कर सकते हैं।

सूची के अनुसार, राघोपुर से तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहारीगंज से रेनू कुशवाहा, बाईसी से अब्दुल सुबहान, कियोटी से डॉ. फ़राज़ फ़ातमी, सिमरी बख्तियारपुर से यूसुफ़ सलाउद्दीन, कांटी से अज़्राइल मंसूरी, रघुनाथपुर से उसामा शहाब, छपरा से खेसारी लाल और गोरिया कोठी से अनवारुल हक़ अंसारी उम्मीदवार हैं। सूची में कुल 24 महिलाएँ और 18 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं।

इसी बीच महागठबंधन की अहम सहयोगी कांग्रेस ने भी अपने 6 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। इसे एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने जारी किया। इसके अनुसार, अररिया से उबैदुर रहमान, अमौर से जली मस्तान और बरारी से तौक़ीर आलम को मैदान में उतारा गया है।

ध्यान देने योग्य है कि महागठबंधन की पार्टियों के बीच सीट बँटवारे का आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न पहले ही दे चुके हैं। कांग्रेस ने सबसे पहले 16 अक्टूबर को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, फिर 18 अक्टूबर को 5 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, और अब तीसरी सूची के साथ कुल 59 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।

पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जिसके लिए नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर थी। दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख भी 20 अक्टूबर थी। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी, और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर तय की गई है। मतगणना 14 नवंबर को होगी और पूरा चुनावी प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *