भाजपा में बगावत, महाराष्ट्र के 14 भाजपा नेताओं ने पार्टी छोड़ी

भाजपा में बगावत, महाराष्ट्र के 14 भाजपा नेताओं ने पार्टी छोड़ी

मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा में बगावत देखने को मिल रही है बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में 14 भाजपा नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है जबकि पंजाब में भाजप के पूर्व मंत्री को पार्टी से निकाल दिया गया।

महाराष्ट्र के सांसद प्रीतम मुंडे खाडे को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल न किए जाने के विरोध में कल महाराष्ट्र के बीड जिला के 14 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। इन इस्तीफ़ा देने वाले नेताओं में बीड बीजेपी जिला महासचिव सरजेराव तांडले और जिला युवा इकाई के उपाध्यक्ष विवेक पाखरे शामिल हैं। जिला परिषद और पंचायत समिति के सात सदस्यों ने भी इस्तीफा दिया है।

तांडले का कहना था कि “अगर हमारे नेता का ही सम्मान नहीं होगा, तो फिर संगठन में बने रहने का क्या मतलब है? हजारों पार्टी कार्यकर्ता इस बात का इंतजार कर रहे थे कि उनकी पार्टी के नेता प्रीतम मुंडे खाडे को केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री पद मिलेगा लेकिन जब केंद्र सरकार ने नए मंत्रिमंडल का विस्तार किया तो उसमे उनका नाम आने से हम टूट गए थे।”

इस्तीफों पर मुंडे ने पातकारों से बात करते हुए कहा “समर्थकों से हमारा बेहद गहरा नाता है और हमारा हमारे समर्थकों से पुराना संबंध है, जो कि पद या पावर पर आधारित नहीं है। वे दुखी हैं…।” बीजेपी अंदरखाने के एक व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पार्टी ने बीजेपी नेता भगावत कराड को मंत्री बनाया है और इस फैसले ने प्रीतम के समर्थकों को आहत किया।

साथ ही उधर, पंजाब में भाजपा ने अपने पूर्व मंत्री अनिल जोशी को छह साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया। भाजपा का कहना है कि जोशी को केंद्र सरकार, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और उसकी नीतियों के खिलाफ बयानबाजी करने पर निकाला गया है। स्टेट यूनिट चीफ अश्विनी शर्मा के निर्देश पर उनके खिलाफ यह ऐक्शन लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles