गणतंत्र दिवस की परेड भारत के लोकतंत्र को ज़िंदा करने वाले संविधान को नमन करती है: पीएम मोदी

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले कैडेट्स और कलाकारों को सम्बोधित करते हुए हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना ने बहुत कुछ बदल कर रख दिया है इसलिए अब मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना और कोरोना टेस्ट हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं। ये सब होते हुए भी आप लोगों के उत्साह में कोई कमी नज़र नहीं आ रही है

पीएम मोदी ने कैडेट्स से कहा कि जब आप सभी लोग राजपथ पर पूरे जोश के साथ क़दम ताल करते हैं तो भारतवासियों का उत्साह देखने वाला होता है

प्रधानमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड भारत के लोकतंत्र को ज़िंदा करने वाले हमारे संविधान को नमन करती है। मैं आप सभी के लिए गणतंत्र दिवस पर बेहतरीन प्रदर्शन की शुभकामना करता हूँ

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें देश कि आज़ादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने का मौक़ा नहीं मिला तो आज देश ने हमको अपना सर्वश्रेष्ठ करने का मौक़ा ज़रूर दिया है आइये हम सभी इस देश के लिए जो भी कर सकते है वो करें और भारत को मज़बूत करते रहें

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कैडेट्स और कलाकारों से अनुरोध करते हुए कहा: कोरोना के टीकाकरण में देश की मदद करने के लिए आगे आएं और इस बारे में गरीबों और आम जनता को सही जानकारी प्रदान करें क्योंकि हमें गलत सूचना और अफवाहों को मिलकर हराना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles