गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले कैडेट्स और कलाकारों को सम्बोधित करते हुए हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना ने बहुत कुछ बदल कर रख दिया है इसलिए अब मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना और कोरोना टेस्ट हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं। ये सब होते हुए भी आप लोगों के उत्साह में कोई कमी नज़र नहीं आ रही है
पीएम मोदी ने कैडेट्स से कहा कि जब आप सभी लोग राजपथ पर पूरे जोश के साथ क़दम ताल करते हैं तो भारतवासियों का उत्साह देखने वाला होता है
प्रधानमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड भारत के लोकतंत्र को ज़िंदा करने वाले हमारे संविधान को नमन करती है। मैं आप सभी के लिए गणतंत्र दिवस पर बेहतरीन प्रदर्शन की शुभकामना करता हूँ
Delhi: PM Narendra Modi at a program organised for his interaction with the NCC cadets, NSS volunteers and artists participating in #RepublicDay Parade. pic.twitter.com/578G1mUZxV
— ANI (@ANI) January 24, 2021
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें देश कि आज़ादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने का मौक़ा नहीं मिला तो आज देश ने हमको अपना सर्वश्रेष्ठ करने का मौक़ा ज़रूर दिया है आइये हम सभी इस देश के लिए जो भी कर सकते है वो करें और भारत को मज़बूत करते रहें
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कैडेट्स और कलाकारों से अनुरोध करते हुए कहा: कोरोना के टीकाकरण में देश की मदद करने के लिए आगे आएं और इस बारे में गरीबों और आम जनता को सही जानकारी प्रदान करें क्योंकि हमें गलत सूचना और अफवाहों को मिलकर हराना है
#WATCH | I request you to come forward to help the country in COVID-19 vaccination. You have to provide the right information to the poor & general public… We have to defeat every system spreading misinformation & rumours: PM Narendra Modi to participants of Republic Day parade https://t.co/8M23Q7LZ4u pic.twitter.com/SU4CU6lbHb
— ANI (@ANI) January 24, 2021