गुजरात में रेड अलर्ट, महाराष्ट्र में 99 लोगों की मौत

गुजरात में रेड अलर्ट, महाराष्ट्र में 99 लोगों की मौत

भारत के कुछ हिस्सों में कहाँ भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में हालात बेहद गंभीर हैं. गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बबरीश के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है. महाराष्ट्र में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं.दो बांधों से पानी ओवरफ्लो होने के कारण पूर्णा नदी का जलस्तर बढ़ गया हैं. वहीं मुंबई की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा डांग और कच्छ में भी दो नेशनल हाईवे बंद करने पड़े हैं.

बात करें गुजरात की तो यहाँ भी कई इलाके भीषण बाढ़ की चपेट मे हैं. यहां के आठ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने गुजरात के हालात पर बात करते हुए कहा कि गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लगातार नजर रखे हुए हैं. गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया, वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों व एनडीआरएफ की टीम ने आज सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.

महाराष्ट्र राज्य आपदा प्रबंधन के मुताबिक, बाढ़ और बारिश के कारण यहां अब तक 99 लोगों की मौत हो गई है राज्य में भारी बारिश के कारण देर रात चार लोगों की मौत हो गई. लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ की कुल 14 टीमें और 6 एसडीआरएफ को तैनात किया गया है. अब तक 7,963 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles