भारत में परवान चढ़ती नफ़रत के कारण

भारत में परवान चढ़ती नफ़रत के कारण

हाल ही में हुई मुंबई ट्रेन दुर्घटना वाकई क्रूर और अमानवीय थी, जिसने आम लोगों के दिलों में डर पैदा कर दिया है, ऐसा लगता है कि बदमाशों की एक सेना तैयार की गई है, जो कहीं से भी सामने आ सकती है। शायद, जिस तरह से ऐसी घटनाओं का अनुपात बढ़ती जा रही है, ऐसा लगता है कि अपराधियों के मन में न तो डर है और न ही डर, बल्कि वे ऐसा करने में बेहद गर्व महसूस करते हैं। जो व्यक्ति सामान्य मानव स्वभाव के विरुद्ध काम करके आनंद प्राप्त करता है वह कभी भी सामान्य नहीं हो सकता।

शोध के माध्यम से इसके दोष को सामान्य करने वाले कारकों को सामने लाना और इस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है। लेकिन ऐसा नहीं है कि ऐसा अपराध करने वाला व्यक्ति सभी पापों से मुक्त हो जाता है, क्योंकि हर इंसान सही और गलत के बीच अंतर करने की क्षमता के साथ पैदा होता है। इसे लागू न करने वाले दोषी को भी दंडित किया जाना चाहिए, इसके माध्यम से अन्य लोगों को यह संदेश देना चाहिए कि ऐसे अपराधों और अपराधियों का इस मानव समाज में कोई स्थान नहीं है।

फिलहाल चेतन सिंह पुलिस हिरासत में हैं, इस हादसे के बाद तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं, जिनकी अपनी-अपनी पृष्ठभूमि भी है, क्योंकि ऐसे हादसे यूं ही नहीं होते, बल्कि इसके पीछे इस एक व्यक्ति के साथ-साथ एक समूह की मानसिकता भी होती है जो पीछे रहकर उससे यह काम लेता है। इस बिंदु पर इस आपराधिक व्यक्ति की मानसिकता के पीछे के मनोविज्ञान का विश्लेषण करना है।

इसलिए सबसे पहला सवाल तो यही उठता है कि ऐसी मानसिकता विकसित करने में कौन से तत्व अहम भूमिका निभा रहे हैं? इसमें सबसे बड़ी भूमिका मीडिया की है, वे अस्थायी लाभ के लिए सुर्खियां बनाते हैं, जिससे बहुसंख्यक लोगों में डर पैदा होता है कि कैसे अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हम पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं। उनसे जुड़ी हर छोटी-छोटी घटना में मीडिया कोई न कोई धर्म, नफरत और बगावत का मुद्दा निकाल देता है, खबर होती नहीं बल्कि खबर बनाता है, झूठ को सच की आड़ में पेश करता है या सच भी हो तो उसे अपने से बड़ा दिखाता है मूल आकार, इनकी भूख टीआरपी है, चाहे नफरत से मिले या प्यार से, इन्हें कोई मतलब नहीं।

दूसरी ओर, मीडिया अपने अच्छे दिन को बरकरार रखने और बेहतर बनाने के लिए किसी के भी के तलवे चाटने में कभी शर्म नहीं करता। पत्रकारिता जगत में सिद्धांतों का उतना ही महत्व है जितना राजनीतिक जगत में, जहां हितों के लिए किसी भी सिद्धांत का उल्लंघन किया जा सकता है और निजी स्वार्थ के लिए किसी के भी गीत गाए जा सकते हैं। जब सिद्धांतों और नैतिकता को इस तरह से कुचला जाता है तो चेतन सिंह जैसी मानसिकता का निर्माण होता है, इस तरह कई लोगों की नेक मानसिकता और सोच पर पर्दा पड़ जाता है। ऐसे में उनके पास सोचने के लिए कुछ नहीं बचता, वे वही सोचते हैं जो मीडिया और आसपास का माहौल उन्हें परोसता है। उनके मन में एक तरफा विचार आते हैं और और उन्हीं विचारों के तहत उनके अंदर नफरत आग जलने लगती है।

जब मानव मन में किसी भी भावना को एकतरफा ढंग से पोषित कर चरम सीमा तक पहुंचा दिया जाता है तो वही होता है जो मुंबई ट्रेन में हुआ। निश्चित रूप से ऐसे लोग मनोवैज्ञानिक विकारों से पीड़ित होते हैं, क्योंकि एक सामान्य व्यक्ति कभी भी किसी अजनबी पर इस तरह हमला नहीं कर सकता। कोई भी व्यक्ति तभी प्रतिक्रिया करता है जब उसका अहंकार आहत होता है या उसका हित दांव पर लगता है। जो व्यक्ति इस प्रकार का एकतरफा आचरण करता है वह वास्तव में मनोरोगी है। ऐसे में सवाल उठता है कि उसे मनोरोगी किसने बनाया? अगर नफ़रती मीडिया ने उसे मनोरोगी बना दिया है तो उस पर कार्यवाई क्यों नहीं की जाती ? लेकिन समस्या यही है कि प्रश्न उठाएगा कौन करेगा और जवाब कौन देगा? क्योंकि हर कोई खुद को निर्दोष कलह रहा है जबकि पूरा समाज इसमें शामिल है।

भारत, जो विभिन्न सभ्यताओं और संस्कृतियों का स्रोत रहा है, जिसमें बहुलवाद प्रमुख रहा है। जहां धर्म के नाम पर इंसानों का सम्मान नहीं किया जाता था, बल्कि इंसानों से जुड़ी हर चीज का सम्मान किया जाता था, चाहे वह धर्म हो या संस्कृति। लेकिन अब परिदृश्य बदलता दिख रहा है, विविधता को बढ़ाकर एक निश्चित एकता और संबंधित विचारधारा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। मैं यहां यह नहीं कहूंगा कि इसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है, नहीं, हम सभी इंसान इसके ज़िम्मेदार हैं धर्म और पंथ की परवाह किए बिना, भले ही इसका राजनीति और पत्रकारिता से कोई लेना-देना न हो।

हम सभी के पास प्रकृति की दिव्य रोशनी है और इसे जलाए रखना हमारी जिम्मेदारी है, जिसमें हममें से ज्यादातर लोग असफल होते हैं। हमारा परिवार और शिक्षण संस्थान भी इसमें बराबर के भागीदार हैं, हर युग में समाज में कुप्रथा फैलाने वाले तत्व रहे हैं, समस्या तब पैदा होती है जब इस बुराई पर रोक लगाने की बजाय इसके बचाव में उठने वाली आवाजें इसके खिलाफ उठाई जाने लगती हैं। इतना ऊंचा कि मानवता डर के मारे आहें भरने और विलाप करने पर मजबूर हो जाए।

पिछले दिनों मैंने एक मनोवैज्ञानिक को यह कहते हुए सुना कि एक अध्ययन से पता चला है कि हमारे देश की 82 प्रतिशत आबादी किसी न किसी प्रकार की मानसिक बीमारी से पीड़ित है, जो कि एक चिंताजनक रूप से उच्च अनुपात है। हम सामान्य जीवन में बहुत अधिक नफरत करते हैं और एकतरफा राय पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हैं, समस्या सुलझाने की क्षमता समय के साथ कम होती जाती है। लोग समस्या को सुलझाने के बजाय दूसरों से दुश्मनी करके उसे बढ़ाने लगते हैं और उसका बचाव करने के लिए उसे एक अच्छा सा नाम दे देते हैं, जैसे उत्पीड़न, असहायता, हर क्रिया की अपनी प्रतिक्रिया होती है आदि। पारिवारिक स्तर पर बच्चों की भावनाओं पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाता है। हर तरह की खबरें उनके सामने आराम से देखी जाती हैं।

मीडिया अस्थायी लाभ के लिए अपने दयालु स्वामी की शान में कसीदा पढ़ता रहता है। वह केवल कसीदा ही पढ़ता तो इतनी कठिनाई होती वह तो उनके लिए अपने प्रिय दिल को ऊँचा सिद्ध करने के लिए प्रतिद्वंदी के सम्मान को नष्ट करना आवश्यक समझता है। ऐसी खबरें देखने वाले बच्चों के मन में नफरत नहीं पैदा होती बल्कि उन्हें यह मानने को मजबूर कर दिया जाता है कि यह आपके दुश्मन हैं और आपको दुश्मन से नफरत करनी चाहिए, उनका पूरा मनोविज्ञान इसी के इर्द-गिर्द बनता है। जहाँ तक शैक्षणिक संस्थानों की बात है, वे एक मशीन की तरह उनमें केवल जानकारी भरने का प्रयास करते हैं, वे कभी भी उनकी सोचने की क्षमता को सक्रिय करने का प्रयास नहीं करते हैं। उन्हें केवल मनगढ़ंत विचारों पर कार्य करना होता है।

मानव मस्तिष्क का मुख्य कार्य सोचना-विचारना, फिर एक राय बनाना है, जब यह प्रदर्शन कई गुना बढ़ जाता है, तो चरम मनोविज्ञान और परिणाम स्वाभाविक हैं। यदि कोई व्यक्ति निम्न चरम पर जाता है, तो वह स्वयं को नष्ट कर लेता है और यदि वह उच्च चरम पर जाता है, तो वह लोगों के प्रति हिंसक हो जाता है, और उसके परिवार और समाज को इसका सबसे बुरा परिणाम भुगतना पड़ता है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेखक के निजी विचार हैं। आलेख में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए IscPress उत्तरदायी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles