राकेश टिकैत ने भरी हुंकार, लंबा चलेगा किसान आंदोलन

राकेश टिकैत ने भरी हुंकार, लंबा चलेगा किसान आंदोलन  किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर कहा कि यह आंदोलन लंबा चलेगा।

राकेश टिकैत ने 26 नवंबर को शुरू हुए आंदोलन को आज 7 महीने पूरे होने के अवसर पर दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में अपने ट्रैक्टरों के साथ पहुंचे किसानों के बीच मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार के आगे किसान नहीं झुकेंगे।

राकेश टिकैत ने कहा कि पिछले 7 महीने से केंद्र सरकार के काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान इस अहंकारी सरकार के आगे नहीं झुकेंगे। यह आंदोलन अभी लंबा चलेगा 7 महीने से आंदोलन कर रहे किसान अगले 43 महीने तक आंदोलन करते रहेंगे। यह सरकार 3 साल में ठीक होगी।

क्या इस किसान आंदोलन में हरियाणा पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान ही हिस्सा ले रहे हैं? तो राकेश टिकैत ने कहा पूरे देश का किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ है। सरकार किसानों की जमीनें बड़ी-बड़ी कंपनियों को देना चाहती है। किसान सरकार के इस मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार में मंडियां खत्म कर दी गई है। वहां का किसान सरकार की नीतियों से परेशान है। फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है। 10-10 एकड़ जमीन वाले किसान मजदूरी करने पर विवश हैं । सरकार जनता से है किसान परमानेंट रहेगा, सरकार परमानेंट नहीं है! अभी तो किसान कानून वापसी का नारा लगा रहे हैं क्या चाहते हैं सत्ता वापसी का नारा लगा दे?

राकेश टिकैत ने इससे पहले कहा था कि यूपी विधानसभा चुनाव में हम योगी सरकार का विरोध करेंगे। जैसे ही यह राजनीतिक रेलियां शुरू करेंगे हम भी इनके खिलाफ पंचायत करने लगेंगे। टिकैत ने स्पष्ट रूप से कहा मैं चुनाव नहीं लडूंगा लेकिन किसानों के मुद्दे पर बीजेपी का विरोध करूंगा। चुनाव हिंदू या मुसलमान नहीं बल्कि किसानों के मुद्दे पर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles