राजनाथ सिंह ने बंगाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

राजनाथ सिंह ने बंगाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को भेजा पत्र झांकी विवाद के बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्‍टालिन को पत्र लिखा है।

राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए झांकियों के चयन पर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के साथ केंद्र के रिश्ते में आये तनाव पर दोनों नेताओं को पत्र लिखते हुए कहा कि झांकियों के चयन का निर्णय विस्‍तृत गाइडलाइंस के आधार पर लिया गया है। रक्षा मंत्री ने दोनों राज्य के प्रमुखों से इस भव्‍य आयोजन के लिए उनकी भागीदारी का आग्रह किया।

बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए दोनों राज्‍यों के झांकी प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया गया है जिस के बाद सियासी विवाद बना हुआ है। राजनाथ सिंह की ओर से झांकी विवाद के बाद यह पत्र लिखा गया है। बंगाल की एंट्री में स्‍वतंत्रता आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और इंडियन नेशनल आर्मी के योगदान को प्रदर्शित किया गया था, वहीं तमिलनाडु की झांकी वीओ चिदंबरनार जैसे स्‍वाधीनता सेनानी पर केंद्रित थी।

बंगाल और तिमलनाडु की झांकियां रद्द होने के बाद विवाद उस से गहरा गया था जब दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखते हुए इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी। केरल सहित गैर भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के कुछ नेताओं ने आरोप लगाया था कि यह केंद्र द्वारा ‘अपमान’ है।

केंद्र सरकार के सूत्रों ने कुछ राज्यों की झांकियों का चयन नहीं होने पर की जा रही आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि यह गलत परंपरा है और झांकियों का चयन केंद्र सरकार नहीं, बल्कि एक विशेषज्ञ समिति करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles