मिर्जापुर लोकसभा सीट पर राजा भैया ने समाजवादी पार्टी को दिया समर्थन
उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर जिले में राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने सपा को समर्थन दे दिया है। कौशाम्बी में अनुप्रिया पटेल की ओर से राजा भैया को लेकर बयान देने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। राजा भैया ने अनुप्रिया पटेल को जवाब दिया था। राजा भैया के निर्देश के बाद उनकी पार्टी ने मिर्जापुर में खुलकर सपा का समर्थन दिया है। अन्य जगहों पर मामला भले ही अंदरखाने तक सीमित रहा, लेकिन अनुप्रिया के बयान के बाद अदावत इतनी बढ़ गई कि उनकी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने खुलकर सपा के प्रत्याशी रमेश चंद बिन्द को समर्थन दिया है।
दरअसल, बीते कुछ दिनों से एनडीए के नेता राजा भैया पर हमलावर नजर आ रहे थे, जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और रामदास अठावले शामिल हैं। अनुप्रिया पटेल ने कौशांबी और प्रतापगढ़ में चुनाव प्रचार करते हुए राजा भैया पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग कुंडा को अपनी जागीर समझते हैं और यह सुनहरा मौका है उन्हें सबक सिखाने का। वहीं बीते बुधवार को रामदास अठावले ने अनुप्रिया पटेल के बयान को सही ठहराते हुए राजा भैया पर निशाना साधा था। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि राजा भैया के खिलाफ बयानबाजी बीजेपी को भारी पड़ सकती है और अब वही हुआ है।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष संजू मिश्रा बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपना समर्थन पत्र सपा के जिलाध्यक्ष को सौंपा। समर्थन पत्र सौंपने के बाद जिलाध्यक्ष संजू मिश्रा ने कहा कि प्रतापगढ़ में बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर हम लोगों ने सपा को समर्थन दिया है। आगे हम सपा का प्रचार-प्रसार करेंगे। राजा भैया को लेकर बयान के खिलाफ हम लोगों ने समर्थन दिया है। समर्थन से परिणाम पर प्रभाव के सवाल पर कहा कि यह 4 जून को परिणाम आने के बाद पता चलेगा। इतना तय है कि परिणाम हम लोगों के पक्ष में होगा।
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले राजा भैया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात हुई थी। तब अटकलें लगाई जा रही थीं की बीजेपी को राजा भैया का साथ मिल सकता है। लेकिन मुलाकात के कुछ दिन बाद ही राजा भैया ने अपने समर्थकों के बीच ऐलान कर दिया कि वो अपने स्वविवेक से उम्मीदवार को वोट दें। समाजवादी पार्टी को राजा भैया का साथ मिलना किसी बड़े फायदे से कम नहीं है। क्योंकि अब यूपी के जिन 27 सीटों पर मतदान बाकी है, वहां क्षत्रिय मतदाता प्रभावी हैं और राजा भैया ठाकुरों के बड़े नेताओं में से एक हैं। राजा भैया की पार्टी भले ही एक भी लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही हो। लेकिन चुनावी चर्चा में लगातार बने हुए हैं और यही उनकी ताकत का एहसास कराता है।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा