राज ठाकरे, मराठा आरक्षण पर कोई बयान न दें: मनोज जरांगे
मराठा सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने एक बार फिर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को चेतावनी दी है कि वह भविष्य में मराठा आरक्षण के संबंध में कोई बयान न दें, वरना उन्हें इसके परिणाम भुगतने पड़ेगे। राज ठाकरे ने हाल ही में कहा था कि मराठा समाज को आरक्षण नहीं मिलेगा। मनोज जरांगे ने पहले ही कहा था कि सारे राजनेता सिर्फ उन्हें बहलाने के लिए मराठा आरक्षण का समर्थन करते हैं, असल में मराठा समाज को आरक्षण नहीं दिया जा सकता। मनोज जरांगे ने राज ठाकरे को चेताया है कि वह देवेंद्र फडणवीस की बात सुनकर इस झंझट में न पड़े और अपने काम से काम रखें।
राज ठाकरे ने दो दिन पहले लातूर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, “जब मैं मनोज जरांगे से मिलने गया था तो मैंने उन्हें समझा दिया था कि मराठा समाज को आरक्षण नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह सिर्फ महाराष्ट्र का मामला नहीं है, बल्कि पूरे देश का मामला है। अगर यहां आरक्षण दे दिया गया तो पूरे देश में अलग-अलग समाज उठ खड़े होंगे।” उनका कहना था, “जो बात हो नहीं सकती, जो चीज मिल नहीं सकती, उसके लिए हम आपस में क्यों लड़े?”
राज ठाकरे ने सवाल उठाया कि, “हर पार्टी कह रही है कि वह मराठा आरक्षण के पक्ष में है। सरकार ने विशेष सत्र बुलाकर कहा था कि हम मराठा समाज को आरक्षण दे रहे हैं, फिर अब तक आरक्षण मिला क्यों नहीं? जब कोई इसका विरोध नहीं कर रहा है, तो आरक्षण मिल क्यों नहीं रहा है?”
गुरुवार की रात जब जालना में मीडिया ने मनोज जरांगे का ध्यान राज ठाकरे के बयान की ओर दिलाया, तो उन्होंने कहा, “उन्हें क्या परेशानी है, मेरी समझ में नहीं आ रहा है। देवेंद्र फडणवीस की बात सुनकर उन्हें इस झंझट में पड़ने की जरूरत नहीं है।” जरांगे ने कहा, “मैं आपसे (राज ठाकरे) यह बात गुस्से में नहीं कह रहा हूं, लेकिन मेरा कहना है कि आप मुझसे उलझने की कोशिश न करें। आप अपने काम से काम रखें, इसके बाद आप आरक्षण के संबंध में बयान न दें।” मनोज जरांगे ने स्पष्ट रूप से राज ठाकरे को चेतावनी दी कि, “आप बिना वजह मराठा समाज से दुश्मनी न लें।”
गौरतलब है कि एक दिन पहले भी मनोज जरांगे ने राज ठाकरे को चेतावनी दी थी कि, “मैंने अभी मराठा समाज को कोई निर्देश नहीं दिया है कि किसे हराना है और किसे वोट देना है। अगर मैंने मराठा समाज को निर्देश दे दिया, तो वे आपको कहीं का नहीं रखेंगे।” अभी तक राज ठाकरे ने मनोज जरांगे का कोई जवाब नहीं दिया है।