दैनिक भास्कर पर छापेमारी: जब इतना डरते हो तो कुर्सी पर क्यों बैठे हो?

दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर छापेमारी: और जब इतना ही डरते हो तो कुर्सी पर क्यों बैठे

IT विभाग ने आज गुरुवार को सुबह दैनिक भास्कर समूह के कई दफ़्तरों पर छापा मारा है जिस छापेमारी से ऐसा लग रहा है मोदी सरकार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सभी मीडिया समूहों को ये साफ साफ संदेश देना चाह रही है दे कि जो भी उनकी सरकार की कमियों को उजागर करने की कोशिश करेगा, उसे कायदे से नाप दिया जाएगा।

बता दें कि कुछ दिनों पहले तक दैनिक भास्कर भी दूसरे मीडिया समूहों की तरह भाजपा की भक्ति में लीन होकर दिनभर भाजपा की तारीफ किया करता था लेकिन इधर कुछ दिनों से उसने भाजपा की आलोचना शुरू कर दी है इस बदले हुए स्टैंड के ठीक बाद अब दैनिक भास्कर अखबार के कई दफ्तरों और प्रमोटरों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी की है, साथी ही ये भी खबर है कि भारत समाचार न्यूज चैनल के संपादक ब्रजेश मिश्रा के आवास पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है।

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार की लापरवाही और कमियों को उजागर करते हुए दैनिक भास्कर ने एक श्रृंखला प्रकाशित की थी, और दैनिक भास्कर लगातार यूपी में हुई कोरोना काल की लापरवाहियों की घटना को उजागर करता रहा है। इसके अलावा यूपी पंचायत चुनाव भाजपा गुंडई और जबर्दस्ती को भी दैनिक भास्कर ने खूब कवर किया था।

ग़ौर तलब है कि पिछले 07 सालों से देश भर के न्यूज चैनलों ने जिस तरह से सरकार के पक्ष में बढ़ चढ़ कर बोलने का काम किया है इससे लोगों तक हक़ीक़त और सच्चाई नहीं पहुंच पा रही है अगर किसी मीडिया ने सरकार के ख़िलाफ़ बोलने से इंकार किया या उसके ख़िलाफ़ बोलना या लिखना शुरू किया तो उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर और भारत समाचार में हुई छापेमारी पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दैनिक भास्कर के बाद अब उत्तर प्रदेश के बेखौफ न्यूज चैनल भारत समाचार पर भी आयकर विभाग का छापा पड़ा है।

श्रीनिवास ने कहा ये कार्यवाई डर के कारण है साथ ही श्रीनिवास ने कहा कि जब इतना ही डरते हो तो कुर्सी पर क्यों बैठे हुए हो ? साथ ही वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम का कहना है कि भारत समाचार और ब्रजेश मिश्रा लगातार पूरे तेवर के साथ योगी सरकार की नाकामियों और खामियों पर खबरें दिखा रहा थे… उसी का नतीजा है ये?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles