राहुल का तीखा तंज़, पहले जितना शोर मचाया अब उतना ही चुप

राहुल का तीखा तंज़, पहले जितना शोर मचाया अब उतना ही चुप

रूपये की गरती कीमतों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है .
डॉलर के मुक़ाबले रुपये की गिरती कीमत को लेकर राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि उस वक्त जितना शोर मचाते थे, आज उतने ही मौन है.

रुपया अपने ऐतिहासिक निम्नस्तर पर पहुँच गया है . कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पीएम मोदी को देश के लिए हानिकारक तक बता दिया है तो वहीं कुछ ने पीएम मोदी को उनके पुराने भाषण की याद दिलाई जब वे रुपये की गिरती कीमत को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर सिलसिलेवार तरीके से हमला बोल रहे थे.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले देश के रुपया के 80 अंक के ऐतिहासिक निचले स्तर के करीब पहुंचने के बाद कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर हमलावर है. राहुल समेत कांग्रेस के कई नेता प्रधानमंत्री मोदी को घेरना शुरू कर दिया है.

मोदी पर दोहरे मानदंडों का आरोप लगाते हुए सोशल मीडया पर सरकार के खिलाफ अभियान जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है. राहुल ने मोदी के पुराने भाषणों की याद दिलते हुए लिखा कि देश निराशा की गर्त में डूबा है, ये आपके ही शब्द हैं ना, प्रधानमंत्री जी? उस वक्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रूपए की कीमत तेज़ी से गिरती देखकर उतने ही ‘मौन’ हैं.

बता दें कि नरेंद्र मोदी और भगवा पार्टी के अन्य नेताओं ने 2014 से पहले, रुपये में गिरावट को लेकर यूपीए सरकार की आलोचना की थी. अब, कांग्रेस वह सब वापस कर रही है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रुपये की गिरावट को रोकने में असमर्थता के कारण सरकार अपनी सारी विश्वसनीयता खो रही है. सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”अब रुपया मार्गदर्शक मंडल की उम्र पार कर चुका है. आगे और कितना गिरेगा. सरकार की साख और कितनी गिरेगी. वाह मोदी जी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles