मोदी सरकार पर राहुल का हमला, तानाशाहों से लड़ना जानते हैं

मोदी सरकार पर राहुल का हमला, तानाशाहों से लड़ना जानते हैं

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि हम केंद्र सरकार की तानाशाही नीतियों से डरने वाले नहीं हैं हमे तनाशहों से लड़ना आता है.

कल भी राहुल गाँधी ने मोदी की तानाशाही नीतियों पर जमकर प्रहार करते हुए उन्हें राजा बता कर ट्वीट किया था कि देश के ‘राजा’ का हुक्म है – जो बेरोज़गारी, महंगाई, गलत GST,अग्निपथ पर सवाल पूछेगा – उसे कारागृह में डाल दो. भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज़ उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे.

राहुल गाँधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को जमकर निशाने पर लेते हुए कीमतों में वृद्धि से लेकर, ED समेत केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, बेरोजगारी और जीएसटी के मुद्दों पर सरकार को घेरा है.

राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सिलेंडर ₹1053 का क्यों? दही-अनाज पर GST क्यों? सरसों का तेल ₹200 क्यों? महंगाई और बेरोजगारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 MPs को गिरफ़्तार और 23 MPs को निलंबित किया गया है. राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बखूबी आता है.

 

बता दे कि केंद्रीय एजेंसी ईडी ने एक बार फिर कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को तीसरे राउंड की पूछताछ के लिए अपने दफ्तर तालाब किया हैं. प्रियंका गांधी भी अपनी मान के साथ हैं. सोमवार को भी प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्‍ड न्‍यूजपेपर से जुड़े एक मामले में 6 घंटे तक पूछताछ की थी, 21 जुलाई को भी ईडी ने सोनिया गांधी से लगभग 3 घंटे तक पूछताछ की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles