राहुल-विराट ने जड़ा अर्धशतक, भारत 240 रन पर ऑल आउट

राहुल-विराट ने जड़ा अर्धशतक, भारत 240 रन पर ऑल आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। भारत की निगाहें तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर है। वहीं, कंगारू टीम वनडे वर्ल्ड कप में 5 बार खिताब जीती है।

वहीं भारतीय पारी को संभालने के बाद विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 56 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, जिसमें चार चौके शामिल रहे। लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद विराट कोहली ज़्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक सके। 56 रन बनाने के बाद वह स्टार्क को विकेट थमा कर पवेलियन लौट गए। उस समय भारत का स्कोर 30 ओवरों में चार विकेट पर 134 रन था।

भारत ने बल्लेवाजी करते हुए 5 विकेट खो कर 185 बनाए हैं। इंडिया का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा, गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। दूसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा, जिन्होंने 47 रन बनाए, तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा जिन्होंने महज 4 रन बनाए। चौथे विकेट के रूप में इंडिया ने विराट कोहली का विकेट खोया। कोहली ने 54 रनों पर अपना विकेट खोया। वहीं, पांचवें विकेट के रूप में रवींद्र जड़ेजा के रूप में खोया, जड़ेजा ने 22 गेंदों पर महज 9 रन बनाए। इस समय भारत का स्कोर 41.2 ओवरों में 5 विकेट पर 203 रन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles