राहुल गांधी का प्रधानमंत्री से सवाल, देश की संपत्ति कितने टेम्पो के बदले बेची गई?
एयरपोर्ट के निजीकरण को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम से सवाल करते हुए पूछा है कि इसके लिए उन्हें कितने टेम्पो में पैसे मिले थे? उन्होंने कहा है कि लखनऊ से लेकर मुंबई और गुवाहाटी से लेकर अहमदाबाद तक तमाम एयरपोर्ट प्रधानमंत्री ने अपने ‘टेम्पो वाले मित्र’ को सौंप दिए हैं।
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई बार अंबानी और अडानी का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध चुके हैं। अब उन्होंने एयरपोर्ट के निजीकरण को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। राहुल गांधी का यह हमला प्रधानमंत्री के इस आरोप को लेकर आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने ‘इस चुनाव में अचानक अंबानी और अडानी की बात करना बंद क्यों कर दिया? क्या कैश से भरे टेंपो कांग्रेस तक पहुंच गए हैं?
क़रीब हफ़्ते भर पहले आए इस बयान के बाद से राहुल गांधी पीएम पर हर रोज़ हमलावर हैं। अब उन्होंने एक वीडियो बयान जारी करते हुए पूछा है, ‘देश की संपत्ति कितने टेम्पो के बदले बेची गयी, क्या नरेंद्र मोदी जनता को बताएंगे?’
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अडानी का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं अभी लखनऊ के एयरपोर्ट पर उतरा हूं। चरण सिंह जी के नाम का ये एयरपोर्ट है। ऐसे सात एयरपोर्ट 2020-21 के बीच में 50 साल के लिए नरेंद्र मोदी ने रैपिड टेम्पो से गौतम भाई को दे दिए हैं। इसके लिए कितने टेम्पो लगे? ये भी बता दीजिये।
प्रधानमंत्री ने 8 मई को एक चुनावी सभा में कहा था, ‘आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादा पिछले पांच साल से यही बात दोहरा रहे हैं। जब से उनका राफेल विवाद शांत हुआ, उन्होंने इसे दोहराना शुरू कर दिया। पहले उन्होंने पांच उद्योगपतियों का नाम लिया और फिर अंबानी-अडानी, अंबानी-अडानी, अंबानी-अडानी पर आ गए। लेकिन चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही उन्होंने दोनों को गाली देना बंद कर दिया है।
मैं तेलंगाना की जनता से पूछना चाहता हूं, शहजादा बताएं- अंबानी-अडानी से कितना लिया? कितना काला धन ले जाया गया? क्या कैश से भरे टेंपो कांग्रेस तक पहुंच गए हैं? वह कौन सा सौदा हुआ है? आपने रातों-रात अंबानी-अडानी को गाली देना क्यों बंद कर दिया? निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है। प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के कुछ देर बाद ही एक वीडियो बयान जारी कर राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री घबरा गये हैं। राहुल ने कहा था कि भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है।