राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता बहाल

राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता बहाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता आज ही बहाल हो गई। लोकसभा सचिवालय की ओर से राहुल गांधी सदस्यता को बहाल करने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब साफ हो गया है कि राहुल गांधी अब संसद की कार्यवाही में भाग ले सकेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी के लिए आपराधिक मानहानि मामले में सजा पर रोक के बाद सोमवार 7 अगस्त को संसद में बहाल कर दिया गया।

वायनाड सांसद की बहाली ऐसे समय हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में बहस होनी है। यह मूल रूप से मणिपुर पर पीएम मोदी के बयान नहीं देने के खिलाफ है। संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई को शुरू हुआ था लेकिन तब से संसद एक भी दिन ठीक से नहीं चल पाई है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट की ओर से शुक्रवार (4 अगस्त) को ‘मोदी’ सरनेम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी सजा पर रोक लगा दी थी। मार्च 2023 में उन्हें निचले सदन से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

बता दें कि मोदी सरनेम आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संसद में उनकी वापसी तय माना जा रही थी। इससे पहले कहा गया था कि लोकसभा सचिवालय कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पूर्व में रद्द की गई सदस्यता को बहाल करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर सकता है।

राहुल गांधी की सदस्यता बहाली की जब घोषणा हुई तो उस समय विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक चल रही थी। तमाम दलों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिठाई खिलाकर इसकी बधाई दी। कांग्रेस की पुरानी परंपरा के तहत कुछ लोग बैनर, पोस्टर, ढोल, नगाड़ा लेकर सोनिया गांधी के निवास स्थान 10, जनपथ पहुंचे और वहां खुशियों का माहौल बना दिया।

कांग्रेस ने आज सुबह 10:30 बजे पार्टी के संसदीय कार्यालय में अपने लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई थी। कांग्रेस सांसदों की बैठक से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेता सदन के पटल पर रणनीति तैयार करने के लिए आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में सुबह 10 बजे बैठक की।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles