राहुल गाँधी का केंद्र पर हमला, अब बस करो, LPG की क़ीमत 157% बढ़ी

राहुल गाँधी का केंद्र पर हमला, अब बस करो, LPG की क़ीमत 157% बढ़ी

देश में बढ़ती महंगाई के बीच एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार में गैस सिलेंडर के दाम 157% बढ़े गये हैं.

राहुल गाँधी समय समय पर महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर रखते रहे हैं. शनिवार को भी राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा था, “प्रधानमंत्री ने कहा- 133 करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको. भाजपा राज में एलपीजी कीमतें 157% बढ़ीं, रिकॉर्ड-तोड़ महंगा पेट्रोल, गब्बर टैक्स की लूट और बेरोज़गारी की सुनामी आयी. असल में जनता PM से कह रही है- आपकी बनायी इन बाधाओं ने दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ.”

 

राहुल गांधी ने दो दिन पहले ही 2014 के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को लेकर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने एक पोस्टर शेयर कर लिखा था कि हेडलाइन मैनेज की जा रही है जबकि इकोनॉमी मिसमैनेज हो रही है. जीएसटी के 5 साल पूरे होने पर भी राहुल गांधी ने इसको लेकर सरकार को घेरा था. बता दें कि राहुल गांधी ने ही जीएसटी लागू होने पर इसे गब्बर सिंह टैक्स करार दिया था.

6 जुलाई को भी भारतीय रुपये के डालर के मुकाबले गिरने को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था. राहुल गांधी ने उस पोस्ट में आंकड़ों से साथ मोदी सरकार को घेरा था. पोस्टर में लिखा था, “रुपया उसी देश का गिरता है. जहां सरकार भ्रष्ट होती हो.

राहुल ने अपने अगले कॉलम में लिखा, ” 2014 हेडलाइन महंगाई पर बनती थी, लेकिन आज महंगाई पर चर्चा ही नहीं होती. उन्होंने तीसरे कालम में लिखा “हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार सृजित करना था” इसके बाद प्रहार कॉलम में इनके जवाब दिये गये थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles