राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा देश का विकास कर के एक आत्मनिर्भर अंधेरी नगरी बना दी

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा देश का विकास कर के एक आत्मनिर्भर अंधेरी नगरी बना दी

बे रोज़गारी देश का एक ऐसा मुद्दा है जिस पर विपक्षी दलों समेत आम जनता भी सरकार को निशाना बनाए हुए है, समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, लोगों के रोज़गार दिन प्रतिदिन छिनते जा रहे हैं, आत्मनिर्भर और निजीकरण के नाम पर सरकारी विभागों, एयरपोर्ट, रेल्वे समेत न जाने कितने संसाधनों को बेचा जा रहा है और जनता की समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं है।

दिलचस्प बात यह है कि चाहे BJP के नेता हों या डिबेट में बैठने वाले प्रवक्ता सभी Covid-19 की आड़ लेकर बढ़ती बे रोज़गारी को डिफेंड करने की कोशिश में लगे रहते हैं और BJP के उस घोषणापत्र को भूल जाते हैं जिसमें सरकार में आने से पहले हर साल 2 करोड़ रोज़गार देने का वादा किया था, और कोविड को आए अभी 2 साल हुए हैं।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि देश में एक साल में बे रोज़गारी दर 2.4% से बढ़कर 10.3% हो गई है, आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि यह सरकारी आंकड़े हैं जबकि तादाद इससे कहीं अधिक है।

राष्ट्रीय सांख्यिक के इन्हीं आंकड़ों की न्यूज़ की कटिंग को ट्वीट में प्रयोग कर राहुल गांधी ने BJP सरकार में बढ़ती बे रोज़गारी को लेकर हमला किया और कहा कि देश का विकास कर के एक आत्मनिर्भर अंधेरी नगरी बना दी।

यह कोई पहला मौक़ा नहीं जहां राहुल गांधी ने Unemployment की बात कही हो बल्कि वह इससे पहले भी बे रोज़गारी के मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं लेकिन सरकार ने हर बार इस अहम मुद्दे को नजरअंदाज़ करती आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles