राहुल गांधी 9-10 सितंबर को करेंगे जम्मू का दौरा

राहुल गांधी 9-10 सितंबर को करेंगे जम्मू का दौरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 9 और 10 सितंबर को जम्मू के दौरे पर जाएंगे बताया जा रहा है कि वो अपने इस दौरे में माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भी जा सकते हैं।

एएनआई के अनुसार राहुल गाँधी इससे पहले पिछले महीने वह श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर गए थे। इस दौरे के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था।

राहुल गाँधी ने जम्मू में केंद्र सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा था कि वर्तमान सरकार द्वारा भारत में सभी संस्थानों पर हमले हो रहे हैं। इतना ही नहीं संविधान पर भी हमला हो रहा है। अपने संबोधन में कांग्रेस नेता ने कहा था कि वह देश को बांटने की चाहत रखने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे।

बता दें कि राहुल का जम्मू का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब इस पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के दो साल पूरे हो चुके हैं।

ग़ौर तलब है कि 5 अगस्त 2019 को कश्मीर का दोनों में सदन में विधेयक पास करके विशेष दर्जा खत्म कर इसे केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया था। इसके बाद से ही कश्मीर घाटी में विपक्षी दलों ने पूर्ववर्ती राज्य के अगस्त 2019 का दर्जा बहाल कराने के लिए पूरी कोशिश करने का संकल्प लिया है।

इससे पहले राहुल गाँधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी कहा था कि राज्य को दो भागों में विभाजित किया गया और केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया और काफी संख्या में लोगों को जेलों में डाला गया। प्रदेश में हमें भूमि जैसे कुछ और अधिकारों की सुरक्षा की आवश्यकता है। जिसके लिए एक विधेयक संसद में पेश किया जाना चाहिए और पारित किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles