पीएम मोदी के ‘आंदोलनजीवी’ शब्‍द पर राहुल गाँधी ने ली चुटकी

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आम बजट 2021 (Budget 2021) में सार्वजनिक उपक्रम की इकाइयों और सार्वजनिक उपक्रम के बैंकों की हिस्‍सेदारी बेचने को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा है.

बता दें कि राहुल लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं और वो विभिन्‍न मसलों पर सरकार की नीतियों की आलोचना भी करते रहते हैं. राज्‍यसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने किसान आंदोलन के लिए ‘आंदोलनजीवी’ शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था, इस बात को लेकर कांग्रेस के नेता पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं और अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी के आंदोलनजीवी’ शब्‍द के इस्तेमाल पर चुटकी ली हैं उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘Crony-जीवी है जो देश बेच रहा है वो.’ राहुल गाँधी ने इस ट्वीट के साथ #PSU_PSB_Sale हैशटैम का इस्‍तेमाल किया है.

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को आम बजट पेश करते हुए कहा था कि विनिवेश के जरिये सरकार की योजना 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने की है. साथ ही उन्होंने बताया था कि सरकार एलआईसी और आईडीबीआई बैंक सहित सार्वजनिक उपक्रम की इकाइयों और सार्वजनिक उपक्रम के बैंकों में हिस्‍सेदारी बेचेगी.

ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कृषि सुधारों पर ‘यू-टर्न’ लेने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि पिछले कुछ समय से इस देश में ‘आंदोलनजीवियों’ की एक नई जमात पैदा हुई है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles