राहुल गाँधी को नहीं मिली मुंबई में रैली की इजाज़त

राहुल गाँधी को नहीं मिली मुंबई में रैली की इजाज़त

महाराष्ट्र के महा विकास अघाड़ी गठबंधन में आज कल सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है ये बात उस समय निकल कर सामने आई जब इस गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को मुंबई में रैली की इजाजत नहीं मिली. इजाज़त न मिलने से नाराज़ मुंबई कांग्रेस ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

मुंबई में कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने बांबे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र भर में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं. बाजार खुले हैं. मॉल, और सिनेमाघर सभी खुले हुए हैं. इसलिए राहुल गांधी की मुंबई रैली को भी मंजूरी मिलनी चाहिए.

ग़ौर तलब है कि बीएमसी चुनाव के पहले राहुल गांधी की मुंबई रैली कांग्रेस के लिए काफी अहम मानी जा रही है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के तहत बीएमसी और राज्य सरकार ने अब तक इस रैली की मंजूरी रोक रखी है. राहुल गांधी की ये रैली 28 दिसंबर को प्रस्तावित है.

कांग्रेस की तरफ से हाई कोर्ट में दाखिल की गई अर्ज़ी पर मंगलवार को सुनवाई होनी है और याचिका में तीनों को ही पक्षकार बनाया गया है. भाई जगताप भी प्रेस कान्फ्रेंस करने वाले हैं, ऐसे में गठबंधन दलों के बीच खींचतान बढ़ सकती है. उनका कहना है कि अक्टूबर से लगातार रैली के लिए मंजूरी मांगी जा रही है, लेकिन अब तक कोई निर्णय़ नहीं किया गया.

रैली के बारे में महाराष्ट्र सरकार में उप मुख्यमंत्री अजित पवार का कहना है कि रैली में अगर ज्यादा भीड़ होने के बाद संक्रमण होने की आशंका है तो सोचना पड़ेगा. जैसे कि 6 दिसंबर को परिनिर्वाण दिवस था, उस पर भी हमने बहुत सारी बैठकें कीं. कोरोना को छोड़ दें तो हर साल उसमें लाखों लोग शामिल होते हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles