राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के मुआवज़े वाले आदेश की सराहना की

राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के मुआवज़े वाले आदेश की सराहना की, कहा सही दिशा में महत्वपूर्ण क़दम

Covid-19 महामारी ने देश के हर वर्ग की कमर तोड़ी है, किसान हो या बड़े व्यापारी, आम नागरिक हो या दिहाड़ी मज़दूर हर वर्ग के लोगों को इस वायरस ने तकलीफ़ पहुंचाई है।

दूसरी लहर के ख़तरनाक क़हर के चलते करोड़ों लोगों का रोज़गार चौपट हुआ तो लाखों लोगों ने जानें गंवा दी, हज़ारों लोगों ने तो ऑक्सीजन सिलेंडर के सही समय पर न मिलने की वजह से दम तोड़ दिया।

पिछले काफ़ी दिनों से देश में सोशल मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर यह बहस जारी थी कि मोदी सरकार को कोरोना में जान गंवाने वालों को मुआवज़ा देना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात के आगे देश की जनता के मन की बात सुनने को तैयार नहीं हैं।

इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया है कि कोरोना से मौत पर परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए, और 6 हफ़्ते के अंदर गाइडलाइन बना कर राशि तय करने का आदेश दिया है।

इस आदेश के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को ग़लती सुधारने का मौक़ा दिया है, कम से कम अब सरकार को मुआवज़े की सही राशि तय करके पीड़ितों को राहत देनी चाहिए, यह सही दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles