द कश्मीर फाइल्स पर केंद्र से सवाल पंडितों के लिए क्या कर रहे है मोदी सरकार
महाराष्ट्र से लोकसभा सदस्य और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि मोदी सरकार कश्मीरी पंडितों के लिए क्या काम कर रही है।
केंद्र सरकार पर जमकर कटाक्ष करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि ‘अगर कोई बच्चा कुपोषित रह जाता है, तो एक मां उसके साथ क्या करती है? सुप्रिया सुले ने संसद में बोलते हुए कहा कि सात सालों तक उसे अच्छा खाना-पीना देगी और उसे स्वस्थ बनाएगी। मेरा बच्चा कुपोषित है, यह चीख पुकार करती हुई भटकेगी नहीं। सुप्रिया सुले ने सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने पिछले सात सालों में कश्मीरी विस्थापितों के लिए क्या किया है?
बता दें कि इस से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी की संसदीय समिति की बैठक में में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की चर्चा की और इसे देखने का आह्वान किया। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर से विस्थापित होने पर मजबूर किए गए कश्मीरी पंडितों के तकलीफों पर बनी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस फिल्म का जिक्र करते हुए कहा, ‘इस तरह की फिल्में और बननी चाहिए। सत्य सभी स्वरुपों में बाहर आना चाहिए। जो सच दशकों तक दबा कर रखा गया है, वो सच्चाई इस फिल्म में सामने आई है। जिनको लगता है कि यह सच नहीं है वे दूसरी फिल्म बना सकते हैं किसने रोका है?’
वहीँ महाराष्ट्र से एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी और सुप्रिया सुले ने लोकसभा में मोदी सरकार से सवाल किया कि सात सालों की सत्ता में उन्होंने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया है? उन्होंने सवा किया कि बजट में जम्मू-कश्मीर के लिए अलग से क्या प्रावधान किया गया है? विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दशा सुधारने के लिए कौन से नए कार्यक्रम हैं? पिछले 60 सालों में जो हुआ सो हुआ, अगले और कितने सालों तक यही दोहराया जाता रहेगा।
केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि केंद्र सरकार ने कश्मीरी लोगों के लिए हजारों नौकरियां देने का आश्वासन दिया था। इस बारे में जमीन पर कुछ भी नहीं हुआ। सुप्रिया सुले ने यह भी सवाल किया कि केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद हकीकत में क्या बदलाव हुए, यह जानने की जरूरत है।