5वें दिन भी सिनेमाघरों पर ‘पुष्पा 2’ का जलवा बरक़रार

5वें दिन भी सिनेमाघरों पर ‘पुष्पा 2’ का जलवा बरक़रार

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी भाषा में इतिहास रच दिया है। ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। हर दिन ये एक्शन थ्रिलर कई फिल्मों के रिकॉर्ड को धूल चटाते हुए शानदार कमाई कर रही हैं। जहां ये फिल्म हिंदी भाषा में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी तो अपने पहले वीकेंड पर भी इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए वहीं अब इस फिल्म ने पहले सोमवार को ऑल-टाइम नॉन-हॉलिडे रिकॉर्ड बना दिया है। गौरतलब है कि वीकेंड के बाद मंडे को भी फिल्म को खूब दर्शक मिले और इसी के साथ ये फिल्म हिंदी बेल्ट में मंडे टेस्ट में फुल मार्क्स के साथ पास हुई है।

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। ये फिल्म दर्शकों की फेवरेट बन चुकी है और इसी के साथ सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भी भारी भीड़ उमड़ रही है। दिलचस्प बात ये है कि हिंदी बेल्ट में पुष्पाराज का जादू चल रहा है और ये हिंदी भाषा में बॉक्स ऑफिस पर सबसे शानदार परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के पांचवें दिन हिंदी भाषा में कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के पहले दिन हिंदी भाषा में 70.3 करोड़, दूसरे दिन 56.9 करोड़, तीसरे दिन 73.5 करोड़ और चौथे दिन 85 करोड़ का रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन किया। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंडे को हिंदी भाषा में 46 करोड़ की कमाई की है। वहीं अब इस फिल्म का हिंदी में पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 331.7 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि ‘पुष्पा 2: द रूल’ का सभी भाषाओं में पांच दिनों का कुल कलेक्शन 593.1 करोड़ रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles