उत्तराखंड के 11वें CM के रूप में पुष्कर सिंह धामी लेंगे शपथ

उत्तराखंड के 11वें CM के रूप में पुष्कर सिंह धामी लेंगे शपथ

कल रात उत्तराखंड से आने वाली ख़बर ने सभी को चौंका दिया था, ख़बर यह थी कि उत्तराखंड के अभी जल्द ही बने CM तीरथ सिंह रावत ने अचानक इस्तीफ़ा दे दिया। उसके बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह की बातों का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।

अभी ख़बर यह आ रही है कि पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे, ऊधमसिंहनगर ज़िले के खटीमा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे पुष्कर सिंह पिछली 2 बार से लगातार विधायक हैं, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के क़रीबी माने जाने वाले पुष्कर सिंह धामी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी में अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं और युवाओं में उनकी पकड़ को बेहतर माना जाता है।

केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर सिंह धामी का प्रस्ताव रखा था, जिस पर विधायक दल की बैठक में सभी लोगों ने सहमति जताई, CM पद के लिए नाम पेश करने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर देहरादून पहुंच गए थे।

पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी उनके साथ पहुंचे, पिछले तीन चार दिनों से दिल्ली से लेकर देहरादून तक चली मुलाक़ातों और बैठकों के दौर के बाद तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार रात करीब साढ़े गयारह बजे अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles