आम आदमी से किए सभी वादे निभाएगी पंजाब सरकार, कैबिनेट ने ली शपथ
आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद अपने कैबिनेट में एक महिला समेत 10 विधायकों को शामिल किया है। भगवंत मान के नेतृत्व वाले कैबिनेट में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि मैं पहले भी जनता का सेवक था और अब भी मैं नौकर हूं।
हरपाल सिंह चीमा ने खुद को लोक सेवक बताते हुए कहा कि पंजाब की नव निर्वाचित सरकार जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हम जैसे आम लोग जिन्होंने कभी मंत्री बनने के बारे में सोचा भी नहीं होगा मंत्री बन गए हैं। हम सभी वादों को पूरा करेंगे।
पंजाब राजभवन के गुरु नानक देव सभागार में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शनिवार को 10 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भगवंत मान की पूरी कैबिनेट ने पंजाबी भाषा में शपथ ली। आम आदमी पार्टी सरकार की कैबिनेट में शामिल 10 सदस्यों में से हरपाल सिंह चीमा और गुरमीत सिंह हेयर को छोड़कर आठ अन्य पहली बार विधायक बने हैं।
दिर्बा से विधायक चुने गए हरपाल सिंह चीमा ने सबसे पहले शपथ ली। उनके बाद मलोट से विधायक और मान कैबिनेट में अकेली महिला सदस्य डॉ बलजीत कौर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। बता दें कि पंजाब की नई सरकार में मुख्यमंत्री सहित 18 पद हैं।
आम आदमी पार्टी के कैबिनेट सदस्यों की शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान , पंजाब विधान सभा के अस्थाई अध्यक्ष डॉक्टर इंद्रबीर सिंह निज्जर, आप विधायक और मंत्री के रूप में शामिल किए गए विधायकों के परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने बुधवार को शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में शपथ ग्रहण की थी। 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा सीट में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें जीतते हुए प्रचंड बहुमत हासिल किया था। पंजाब कैबिनेट में मालवा से 5 , माझा से चार और दोआबा क्षेत्र से एक विधायक को जगह मिली है। पंजाब कैबिनेट में चार जाट सिख और दो हिंदू विधायकों को प्रतिनिधित्व मिला है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा