प्रोफेसर रतन लाल गिरफ्तार,फेसबुक पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट

प्रोफेसर रतन लाल गिरफ्तार,फेसबुक पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रतनलाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। ये शिकायत सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दर्ज कराई थी। डॉ रतनलाल के खिलाफ धर्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले में प्रोफेसर रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल को  ज्ञानवापी मस्जिद केस को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। एक जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस प्रोफेसर रतन लाल को कल कोर्ट में पेश कर सकती है। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रतनलाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। ये शिकायत सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दर्ज कराई थी। डॉ रतनलाल के खिलाफ धर्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज हुई थी।

दिल्ली पुलिस ने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि डीयू के हिंदू कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल को वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग पाए जाने के दावों पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया है। वकील विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा है कि रतन लाल ने हाल ही में शिवलिंग पर एक अपमानजनक और लोगों को उकसाने वाला ट्वीट किया था।

प्रोफेसर रतना लाल ने अपनी सफाई कहा कि भारत में यदि आप कुछ भी बोलते हैं तो किसी न किसी की भावना आहत होगी। इसलिए यह कोई नई बात नहीं है मैं एक इतिहासकार हूं और मैंने कई टिप्पणियां की हैं। मैंने अपनी पोस्ट में बहुत सुरक्षित भाषा का इस्तेमाल किया है और अब भी मैं अपना बचाव करूंगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles