प्रियंका ने यूपी के बजाय पूरे देश में काम करने की इच्छा जताई है: प्रमोद तिवारी

प्रियंका ने यूपी के बजाय पूरे देश में काम करने की इच्छा जताई है: प्रमोद तिवारी

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद और लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. कांग्रेस की दिग्गज नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है. हालांकि वह महासचिव बनी रहेंगी, लेकिन उन्हें कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है. पार्टी ने उन्हें किसी भी राज्य की जिम्मेदारी नहीं सौंपी है. इसके बाद आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी भूमिका पर अटकलें शुरू हो गई हैं. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है.

प्रियंका गांधी की जगह अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया. प्रियंका गांधी बिना किसी पोर्टफोलियो के ही महासचिव बनी रहेंगी. यूपी में प्रभारी रहते पार्टी की करारी हार के बाद प्रभारी पद छोड़ दिया था. अब गांधी का किसी और राज्य का प्रभारी बनाकर बांधने की बजाय राष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल होगा.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी प्रभारी पद से मुक्त कर नई जिम्मेदारी दिए जाने पर जाने पर पार्टी ने दी सफाई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को हटाया नहीं गया है, बल्कि उन्होंने खुद यूपी के बजाय पूरे देश में काम करने की इच्छा जताई थी.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रियंका गांधी का पार्टी में प्रमोशन हुआ है, इसलिए हटाए जाने की बात गलत है. वह अब कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पार्टी को मजबूत करने और प्रचार प्रसार करने का काम करेगी. कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी के निर्देशन में ही कर्नाटक, तेलांगना और हिमाचल प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं की इच्छा पर पूरे देश में काम करने का फैसला किया है. उन्हें अब किसी राज्य तक सीमित करने के बजाय राष्ट्रीय स्तर पर रखने का पार्टी ने फैसला किया है. राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी को चुनाव लड़ाएंगी और पार्टी को मजबूत करेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles