प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात दौरे पर 700 मेगावाट के दो न्यूक्लियर पावर प्लांट की सौगात देंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात दौरे पर 700 मेगावाट के दो न्यूक्लियर पावर प्लांट की सौगात देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को अपने होम स्टेट गुजरात का दौरा करने वाले हैं।इस दौरान पीएम मोदी काकरापार में बने भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम की दो यूनिट की शुरूआत करने वाले हैं।सूरत जिले की मांडवी तहसील में अया काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन पर 700-700 मेगावाट के दो स्वदेश निर्मित पावर प्लांट देश को समर्पित किए जाएंगे।

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन (केएपीएस) में दो नई इकाइयां राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें कहा गया कि भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) द्वारा 22,500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित केएपीएस-3 और केएपीएस-4 परियोजनाओं की संचयी क्षमता 1400 मेगावाट है तथा ये सबसे बड़े स्वदेशी पीएचडब्ल्यूआर हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘ये अपनी तरह के पहले रिएक्टर हैं जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रिएक्टर की तुलना में उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से युक्त हैं। ये दोनों रिएक्टर प्रति वर्ष लगभग 10.4 अरब यूनिट स्वच्छ बिजली का उत्पादन करेंगे और गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव जैसे कई राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के उपभोक्ताओं को लाभान्वित करेंगे।”

राज्य सरकार ने एक अलग बयान में कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों द्वारा डिजाइन किए गए बिजली संयंत्र स्वच्छ एवं टिकाऊ ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करके गुजरात को शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। एनपीसीआईएल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि देश के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों ने अब तक लगभग 870 अरब यूनिट स्वच्छ बिजली का उत्पादन किया है, जिससे लगभग 74.8 करोड़ टन कार्बन डाइऑक्साइड के समान उत्सर्जन की कमी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles