हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ने किया रोड शो

हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ने किया रोड शो

आज पारधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर हिमाचल प्रदेश पहुंचे जहां उन का भव्य स्वागत किया गया।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन की यात्रा पर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचे, मोदी आज हिमाचल प्रदेश में मुख्य सचिवों की अखिल भारतीय समारोह में हिस्सा लेगें। पीएम आज करीब 11:45 बजे धर्मशाला पहुंचे जहां उनका। बड़ी गर्मजोशी से स्‍वागत किया गया यहां पीएम मोदी ने रोडशो भी किया पीएम मोदी के इस रोडशो में मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल रहे।

इस के पी मोदी मुख्‍य सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन में शामिल होंगे इस समारोह में हरदीप सिंह पुरी भी शामिल होंगे जो कि केंद्रीय आवास और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के मंत्री हैं । इस समारोह में मोदी के अलवा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों एवं विभिन्न क्षेत्रों के करीब 200 जजानकार भाग ले रहे हैं। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में शहरी शासन, फसल विविधीकरण और कृषि उत्पादों में आत्मनिर्भरता के अलावा नयी शिक्षा नीति-2020 के महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

बता दें कि कैबिनेट के सचिव राजीव गौबा ने बुधवार को धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में इस तीन दिवसीय सम्मेलन को आरम्भ किया था। यह सम्मेलन शुक्रवार को समाप्त होगा। इस समारोह में पीएम मोदी भी हुस्सा लेगें इस बात को नज़र मे रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles