प्रियंका गांधी पर रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान के बाद सियासी उबाल
दिल्ली के कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी अपने बयानों की वजह से अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, बिधूड़ी ने प्रचार के दौरान कहा कि, अगर वह जीतते हैं तो अपनी निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह चिकना बना देंगे। बिधूड़ी की इस टिप्पणी पर कांग्रेस भड़क गयी है।
रमेश बिधूड़ी के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बिधूड़ी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “यह भाजपा का असली चेहरा है। इस तरह की टिप्पणियां न केवल अनुचित हैं, बल्कि महिलाओं के मामले में भाजपा नेताओं की कुरूप मानसिकता को भी दर्शाती हैं।” सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर महिलाओं का सम्मान न करने का भी आरोप लगाया और पार्टी से माफी मांगने की मांग की।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह बीजेपी का असली चेहरा है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या बीजेपी की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या फिर खुद प्रधानमंत्री इस पर कुछ बोलेंगे। सुप्रिया श्रीनेत ने आगे प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि असल में इस महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक मोदी जी ही हैं, जो कि मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्दों को इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि इस घटिया सोच के लिए माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रमेश बिधूड़ी का बयान जारी करते हुए लिखा कि कि यह बदतमीजी केवल इस एक आदमी (रमेश बिधूड़ी) की मानसिकता नहीं दिखाती, बल्कि इनके मालिकों की असलियत भी दिखाती है। उन्होंने आगे लिखा कि ऊपर से नीचे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार बीजेपी के इन ओछे नेताओं में देखने को मिल जाएंगे।
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा उम्मीदवार का कहना है कि उन्होंने यह बयान दिया था लेकिन वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा की गई टिप्पणी का भी जिक्र करने लगे। बिधूड़ी ने कहा कि अगर आज कांग्रेस को इस बयान से दुख हो रहा है, तो हेमा जी के बारे में क्या? वह एक प्रसिद्ध नायिका रही हैं और उन्होंने फिल्मों के माध्यम से भारत का नाम रोशन किया है।
रमेश बिधूड़ी ने यह भी कहा, “क्या हेमा मालिनी महिला नहीं हैं? जब जीवन में उपलब्धियों की बात आती है तो हेमा मालिनी प्रियंका गांधी से कहीं बेहतर हैं।” दिल्ली चुनाव में अभी तक भ्रष्टाचार पर आरोप-प्रत्यारोप की चर्चा हो रही थी लेकिन अब विवादित बयानबाजी भी शुरू हो गई है।