“रिटर्न गिफ्ट” वीडियो पर पुलिस ने बदला अपना बयान,कहा हम कर रहें हैं जांच

“रिटर्न गिफ्ट” वीडियो पर पुलिस ने बदला अपना बयान,कहा हम कर रहें हैं जांच

रिटर्न गिफ्ट वीडियो मामले में सहारनपुर के एसपी राजेश कुमार ने पहले साफतौर पर इनकार कर दिया था के इस वीडियो के सिलसिले से कोई जांच नहीं की जा रही है, क्योंकि अब तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

हाल ही में भाजपा के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से वीडियो साझा की थी जिस यूपी पुलिस लाठी से कुछ युवकों को बेरहमी से पिटाई कर है लेकिन त्रिपाठी ने यह नही बताया के यह वीडियो कहाँ की है पुलिस से सवाल किए जाने पर भी पुलिस ने साफ तौर से इनकार कर दिया था कि हमें नही पता कि यह वीडियो कहाँ की है और ना ही इस वीडियो की कोई जांच की जा रही है कियोंकि अब किसी ने इस मामले की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है । लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर एसपी राजेश कुमार ने अपना बयान बदल दिया है उन्हीने कहा है कि वो वीडियो की सत्यता को जानने के लिए जांच करा रहे हैं। अगर वीडिया सही पाया गया तो आरोपियों के खिलाफ निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह बयान बहुत ही चौंका देने वाला है क्योंकि कल तक पुलिस यह मानने को तैयार ही नहीं थे कि ऐसी कोई घटना घटी है। उन्होंने कहा था कि हमें नहीं पता कि वीडियो कहां का है अगर हमें इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है तो हम देखते हैं कि आगे क्या किया जा सकता है।

आपको बता दें कि निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद साहब और इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक और सांप्रदायिक टिप्पणी करने के बाद यूपी के कई जिलों में हिंसक भड़क गई थी । मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था। इसके बाद ही यह वीडियो साझा की गई जिस पर लिखा गया था रिटर्न गिफ्ट ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles