‘पीएम बताएं 21 मिलियन डॉलर कहां गए: कांग्रेस
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के USAID को लेकर किए गए दावे के बाद भारत की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “आज मोदी के दोस्त डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये 21 मिलियन डॉलर हमने हमारे दोस्त नरेंद्र मोदी को दिए हैं। “आज चारों तरफ चुप्पी है। “क्यों चुप हो गए, सन्नाटा क्यों है?” उन्होंने कहा, ” हम जानना चाहते हैं कि ये 21 मिलियन डॉलर कहां गए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 21 मिलियन डॉलर हमने अपने दोस्त नरेंद्र मोदी को दिया है। वोटर टर्न आउट बढ़ाने के लिए भारत को 21 मिलियन डॉलर दिया गया। ये 21 मिलियन डॉलर कहां गए? क्या इसी पैसे से वोटिंग टर्न आउट बढ़ जाता है?’
उन्होंने कहा, हम जो बार-बार बोलते हैं कि शाम को पांच बजे वोटिंग बंद होनी चाहिए। पांच से छह बजे के बीच में महाराष्ट्र में जो दस से 12 फ़ीसदी वोटिंग बढ़ जाती है तो क्या टर्नआउट इसी पैसे से बढ़ रहा है। हम ये जानना चाहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में ‘वोटर टर्नआउट’ के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए जा रहे हैं।
इस पूरे मामले पर शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन की ओर से भारत में चुनावी फंडिंग के बारे में दी गई जानकारी से देश के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप को लेकर गंभीर चिंता पैदा हुई है।
उन्होंने आगे कहा, ‘इंडियन एक्सप्रेस ने खुलासा किया कि 21 मिलियन डॉलर भारत नहीं बल्कि बांग्लादेश गया। वाशिंगटन पोस्ट की खबर है कि उनकी जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। 2001–2024 के बीच USAID ने लगभग 113 करोड़ रुपये सालाना के हिसाब से पैसा भारत भेजा। इनमें से 44% मोदी सरकार के समय आया। क़रीब 40% कांग्रेस सरकार के समय आया। इसमें से एक चौथाई रकम बीते चार साल में आई। सरकार बताए कि USAID का पैसा किसे मिला?’
USAID पर जारी सियासत के बीच डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के आधार पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा और एक बार फिर श्वेत पत्र की मांग की, कांग्रेस ने पूछा – पीएम बताएं कि उन्होंने अमेरिका से 21 मिलियन डॉलर लिए या नहीं? सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताए कि सत्तर सालों में USAID ने किस किस संगठन को कितना पैसा दिया।