भारतीय प्रवासियों के साथ अमेरिकी व्यवहार का जवाब दें पीएम: प्रियंका गाँधी

भारतीय प्रवासियों के साथ अमेरिकी व्यवहार का जवाब दें पीएम: प्रियंका गाँधी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना के तहत, अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक सैन्य विमान अमेरिका से रवाना हुआ था, जो पंजाब के अमृतसर स्थित श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा, “उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में योगदान दिया है और उन्हें देश से निकालने के बजाय स्थायी निवास दिया जाना चाहिए था।”

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने इस मामले पर चर्चा करते हुए पुष्टि की कि एक उच्च स्तरीय बैठक में इस पर बातचीत हुई है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री (भगवंत मान) ने पंजाब सरकार की ओर से कहा कि हम अपने प्रवासियों को स्वीकार करेंगे और उनके लिए एक काउंटर स्थापित करेंगे। पंजाब सरकार आगे की कार्रवाई के लिए केंद्रीय अधिकारियों से भी संपर्क में है।”

भारतीय नागरिकों की यह देश निकासी अमेरिका की एक व्यापक योजना का हिस्सा है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में व्यापारिक तनाव को कम करने के लिए अमेरिका को कई कूटनीतिक रियायतें दी हैं। वह अगले हफ्ते वाशिंगटन में ट्रंप से भी मुलाकात करने वाले हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय प्रवासियों के साथ हुए व्यवहार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जवाब देना चाहिए।

उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बहुत बात की गई थी कि मोदी जी और डोनाल्ड ट्रंप जी बहुत अच्छे मित्र हैं, फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उन्हें हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? यह कोई तरीका है…।’’ प्रियंका गांधी ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि अमेरिका से 104 ‘‘अवैध’’ भारतीय प्रवासियों के हाथों में हथकड़ी देखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles