पीएम नरेंद्र मोदी आज देश को कई बड़ी सौगातें देंगे

पीएम नरेंद्र मोदी आज देश को कई बड़ी सौगातें देंगे

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को कई बड़ी सौगातें देने वाले हैं। पीएम मोदी सोमवार को नए जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम रेल से जुड़ी कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी तेलंगाना के चारलापल्ली में नए टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन और पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे।

जम्मू रेल डिवीजन के बनने से 742 किलोमीटर लंबे जम्मू,उधमपुर, पठानकोट, भोगपुर, बटाला-पठानकोट, सिरवाल, पठानकोट से जोगिन्दर नगर ब्लाॅक को फायदा मिलेगा। इस रेल डिवीजन से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और बुनियादी ढांचे का विकास होगा। इसके साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी जम्मू रेल डिवीजन के अलावा तेलंगाना के मेडकल-मलकाजगिरी जिले में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस टर्मिनल को 413 करोड़ की लागत से बनाया गया है।

रेलवे द्वारा तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले में चारलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में डेवलप किया गया है। इस करीब 413 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसके बनने के बाद सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुडा जैसे शहर के मौजूदा कोचिंग टर्मिनलों पर भीड़-भाड़ कम होगी।

इसके साथ ही पीएम मोदी सोमवार को पूर्व तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखेंगे। रायगढ़ रेलवे डिवीजन ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में संपर्क में सुधार करेगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास का प्रतिनिधित्व करेगा।

बता दें कि पीएम ने रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ के बीच चलने वाली नमो भारत काॅरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में 12200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी ने रोहिणी के जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

popular post

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया सरफराज खान इस समय

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *