पीएम मोदी का असम दौरा: ₹19 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय असम दौरे के दूसरे दिन रविवार को दरांग और गोलाघाट जिलों में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे। इस दौरे में उन्होंने लगभग ₹19,000 करोड़ की योजनाओं की सौगात राज्य को दी।
दरांग जिले में पीएम मोदी ने दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन और शिलान्यास किया। लगभग ₹6,300 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली ये परियोजनाएं असम में स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा को नई मजबूती देंगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुवा-नरेंगी पुल की नींव रखी, जिससे राजधानी गुवाहाटी और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा।
गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ मेंपीएम मोदी ने ₹5,000 करोड़ से अधिक की लागत वाले बांस-आधारित बायो एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देगा और पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करेगा। इसके अलावा उन्होंने लगभग ₹7,000 करोड़ की लागत वाली पेट्रो फ्लूइडाइज़्ड कैटेलिटिक क्रैकर यूनिट की आधारशिला रखी। साथ ही नुमालीगढ़ रिफाइनरी में पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की नींव रखी गई, जिससे राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस अवसर पर जानकारी दी कि नुमालीगढ़ में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 2.6 किलोमीटर लंबा नीम कॉरिडोर तैयार किया गया है। इसे पर्यावरण संरक्षण और हरित पहल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि असम की धरती पर आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता का उल्लेख करते हुए इसे मां कामाख्या का आशीर्वाद बताया। साथ ही जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।
इससे पहले शनिवार को गुवाहाटी पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने महान गायक भूपेन हजारिका की जयंती पर आयोजित विशेष श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने भूपेन हजारिका पर आधारित पुस्तक और ₹100 का स्मारक सिक्का जारी किया। उन्होंने कहा कि जब असम हिंसा और अलगाववाद की आग में झुलस रहा था, तब भूपेन दा ने अपनी आवाज से लोगों को एकता और शांति का संदेश दिया। उनके गीत भारत की सांस्कृतिक विरासत को जोड़ते हैं और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की अवधारणा को मजबूती प्रदान करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को असम की स्वास्थ्य, शिक्षा और औद्योगिक बुनियादी ढांचे को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा