पीएम मोदी ने महाकुंभ पहुंचकर संगम में लगाई डुबकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने भगवा रंग के वस्त्र पहन रखे थे। हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं थीं। मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई। पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। वह नाव पर सवार होकर गंगा स्नान करने अरैल घाट पहुंच गए। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्य के दोनों डिप्टी सीएम भी थे। पीएम के इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
स्नान के बाद पीएम ने सूर्य को अर्घ्य दिया। करीब 5 मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए सूर्य पूजा की। संगम नोज पर गंगा पूजन किया। मां गंगा को दूध अर्पित किया, साड़ी चढ़ाई। संगम स्नान के बाद मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा- महाकुंभ में आज पवित्र संगम में डुबकी लगाकर मैं भी करोड़ों लोगों की तरह धन्य हुआ। मां गंगा सभी को असीम शांति, बुद्धि, सौहार्द और अच्छा स्वास्थ्य दें।
प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम पूरी तरह से निर्धारित है। वह सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचें। यहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा डीपीएस हैलीपैड तक गए। इसके बाद, वह अरेल घाट के लिए रवाना हुए, जहां वह नाव के जरिए संगम के पवित्र स्थल तक पहुंचेंगे। संगम, जहां गंगा, यमुन और सरस्वती नदियां मिलती हैं, को हिंदू धर्म में विशेष स्थान प्राप्त है और यह स्थल महाकुंभ मेले का प्रमुख आकर्षण है।
श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो, इसलिए पीएम ने कार्यक्रम बेहद सीमित रखा। वह करीब दो घंटे प्रयागराज में रहे। उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की। यहां तक कि दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी बमरौली एयरपोर्ट पर ही रहे। पीएम मोदी ने महाकुंभ दौरे का वीडियो भी जारी किया है। जिसमें सबसे पहले पीएम मोदी और सीएम योगी एक बोट में सवार हैं।