नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर मनाए जाने वाले ‘पराक्रम दिवस‘ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और इस दौरान वे कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री असम के शिवसागर में जेरंगा पाथर भी जाएंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है।
मोदी सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को अब हर साल ‘पराक्रम दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। बोस की 125वीं जयंती 23 जनवरी को मनाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोस की 125वीं जयंती के मौके पर 23 जनवरी को कोलकाता में पहले पराक्रम दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे और नेशनल लाइब्रेरी मैदान में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।
PM Narendra Modi will visit Kolkata to address ‘Parakram Diwas’ celebrations on Jan 23 to commemorate 125th birth anniversary year of Netaji Subhas Chandra Bose. PM will also visit Jerenga Pathar in Sivasagar, Assam to distribute 1.06 lakh land pattas/allotment certificates: PMO pic.twitter.com/6C62Wm9ir1
— ANI (@ANI) January 21, 2021
पश्चिम बंगाल के 200 पटुआ कलाकार 400 मीटर लंबे कैनवास पर चित्रकारी करेंगे, जिसमें बोस के जीवन को दर्शाया जाएगा। वहीं, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के कटक में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां बोस का जन्म हुआ था।
इसके अलावा, बोस की जंयती के मौके पर गुजरात के सूरत में स्थित हरिपुरा गांव में एक भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां बोस वर्ष 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे।