प्रधानमंत्री मोदी बनारस के दौरे पर, बाबा विश्वनाथ का करेंगे जलाभिषेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बहुप्रतीक्षित बनारस के दौरे पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय काशी यात्रा के दौरान काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। आशा जताई जा रही है कि इस परियोजना से काशी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय काशी यात्रा के दौरान शहर के विख्यात दशाश्वमेध घाट के पास ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के आधुनिक ढांचे का उद्घाटन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से भाजपा को अपनी चुनावी अभियान में बेहद लाभ पहुंचने की उम्मीद है।
पारंपरिक शिल्प कौशल का इस्तेमाल करके काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के प्रवेश द्वार एवं अन्य संरचनाएं बनाई गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी यात्रा का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। सोमवार करीब 11:00 बजे जहां उन्होंने काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की तो वहीं दोपहर 1:00 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में माथा टेकेंगे। दोपहर 1:20 पर वह काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे तथा शाम 8:00 बजे गंगा आरती में भी भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी यात्रा से बनारस के नागरिकों के साथ-साथ आम पर्यटकों में भी जबरदस्त उत्साह छाया हुआ है। पुलिस प्रशासन भी प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद है तथा शहर भर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
बता दें कि काशी विश्वनाथ शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यहां मंदिर के पास नक्काशी दार लैंप पोस्ट लगाए गए हैं और पूरे शहर को पोस्टरों से पाट दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में ही भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी करेंगे वही प्रधानमंत्री की यात्रा के फौरन बाद ही उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग भी मंदिर प्रांगण में होगी।