अलीगढ़ के मुस्लिम ताले वाले थे मेरे पिता जी के दोस्त: पीएम मोदी

PM Modi in Aligarh: अलीगढ़ के मुस्लिम ताले वाले थे मेरे पिता जी के दोस्त: पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के अलीगढ के दौरे पर हैं जहाँ पर उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. और जनता को संबोधित किया जिसमे उन्होंने अलीगढ़ के एक मुस्लिम ताले वाले का भी जिक्र किया, जो उनके पिता के दोस्त हुआ करते थे.

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए अलीगढ़ में अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए कहा: ‘अलीगढ़ के एक मुस्लिम ताले बेचते थे जो हर तीन महीने पर हमारे गांव आते थे. पीएम मोदी ने कहा कि अभी भी मुझे अच्छी तरह याद है कि वो काली जैकेट पहनकर आते थे. क्योंकि वो ताले को बेचते थे इस लिए वो हर तीन महीने पर थे. उनकी मेरे पिताजी से अच्छी दोस्ती थी. पीएम मोदी बताते हैं कि जब वो आते थे तो दो-चार दिन हमारे गांव में रुकते भी थे. और वो हमारे गांव के आसपास ताले बेचने जाते थे वो जो पैसे दूसरे दुकानदारों से वसूल करके लाते थे उनको मेरे पिता के पास छोड़ देते थे. मेरे पिताजी उनके पैसों को संभालते थे. फिर जब वो गांव छोड़कर जाते थे तब अपने पैसे ले जाते थे.’

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने बचपन में ही सीतापुर और अलीगढ़ का नाम सुना था. उन्होंने कहा कि जब किसी को आंख की बीमारी होती थी तो लोग कहते थे इलाज के लिए सीतापुर जाओ. वहीं अलीगढ़ का नाम इन महाशय (पिता के दोस्त) की वजह से सुन लिया था.’

पीएम मोदी ने कहा कि आज भी लोग अपने घरों और दुकानों की सुरक्षा के लिए अलीगढ़ के ताले के भरोसा करते हैं. अब अलीगढ़ के हथियार देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे.

बता दें की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अलीगढ़ दौरे पर पहुंचे. पहुंचते ही उन्होंने यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के मॉडल का जायजा लिया और यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. इसके अलावा डिफेंस कॉरिडोर का भी शिलान्यास किया गया.

ग़ौर तलब है कि अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी 97.27 एकड़ भूमि पर बनाई जाएगी जिसके लिए सरकार ने अभी 10 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. दो साल के भीतर जनवरी 2023 तक ये परियोजना पूरी हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles