कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की ऑनलाइन बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज देश में COVID-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक आभासी बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना और टीकाकरण के प्रभावों पर भी चर्चा की।

पीएम मोदी ने बैठक में कहा गया कि COVID-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई का उदाहरण दुनिया में दिया गया है। हमारी रिकवरी दर 96% से अधिक है और मरने वालों की संख्या हमारे देश में सबसे कम है।

मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के फिर से उभरने को तुरंत रोकने की जरूरत है। इसके लिए राज्य सरकार को छोटे शहरों में परीक्षण दर बढ़ानी चाहिए।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में शामिल नहीं हुए थे।

पीएम मोदी ने कोरोना के हालिया आंकड़े पेश किए जाने के बाद मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोरोना को लेकर आज भी हमें उतनी ही सतर्कता और गंभीरता दिखाने की जरूरत है, जितनी एक साल से दिखाई थी

ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र की हालत ज्यादा चिंताजनक है. यहां पहले की तुलना में अभी एक दिन में लगभग दोगुने मामले सामने आ रहे हैं. अभी 60 प्रतिशत एक्टिव मामले और मृत्यु के 45 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र में हैं. ये 15 मार्च तक के आकड़ों के मुताबिक की स्थिति है.

बता दें कि पिछले साल मार्च में जब कोरोना भारत में फैला था उस समय से पीएम मोदी लगातार कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करते रहे हैं. इस मीटिंग में केंद्र का फोकस कोरोना के बढ़ते मामलों से जूझ रहे राज्यों का जायजा लेना और वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाना है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles