बंगाल आकर झूठी बातें फैलाते हैं पीएम मोदी : ममता बनर्जी

बंगाल: आईएससीप्रेस: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को एक रोड शो के समापन पर रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल आते हैं और टीएमसी सरकार के खिलाफ झूठी बातें फैलाते हैं लेकिन उनकी इन झूठी बातों से न हमारे ऊपर कोई असर पड़ेगा और न ही वो जनता को ख़िलाफ़ कर पाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में आप सभी 294 निर्वाचन क्षेत्रों में ‘दीदी बनाम भाजपा’ की लड़ाई देखेंगे।

मुख्यमंत्री बनर्जी ने COVID-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों में अपनी तस्वीर को शामिल करने पर पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “वह दिन दूर नहीं जब देश का नाम भी नरेंद्र मोदी रख दिया जाएगा।

ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर प्रहार करते हुए कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी “दो सिंडिकेट मंत्री हैं जो बंगाल आते हैं और झूठ बोलते हैं।”

भारतीय न्यूज़ एजेंसी इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम मोदी के “महिलाएं राज्य में असुरक्षित महसूस करती हैं” वाले दावे को दोहराते हुए ममता ने पूछा, “पीएम मोदी कहते हैं कि बंगाल की महिलाएं असुरक्षित हैं लेकिन अगर बंगाल असुरक्षित है, तो महिलाएं 12 बजे या 4 बजे के आसपास कैसे घूम सकती हैं और काम कर सकती हैं?

मुख्यमंत्री ममता बनजी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री के पद का सम्मान करती हूँ लेकिन एक प्रधानमंत्री को झूठ बोलते देखना आश्चर्यजनक है।

बता दें कि मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए ममता ने गुजरात में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी और शाह के ‘मॉडल राज्य’ में पिछले दो वर्षों में हर दिन चार बलात्कार और दो हत्याएं हुई हैं।

बनर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कहा कि आज आप सभी देख रहे हैं कि एक स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रख दिया गया और अब COVID-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर उन्होंने अपनी तस्वीरें लगवाई हैं। एक दिन आएगा जब देश का नाम उनके नाम पर रख दिया जाएगा।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में मतदान होना है और चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles