पीएम मोदी और उनके भाई केसीआर कभी सच नहीं बोलते: खड़गे
देश के पांच राज्यों में हो रहे विधासनभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। विभिन्न पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि तेलंगाना में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें तेलंगाना के लिए कई घोषणाएं की गई है। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। इसे लेकर तेलंगाना में चुनावी माहौल गर्म है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए ताबड़तोड रैलियां कर बीजेपी को घेरने में लगे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी कभी सच नहीं बोलते हैं। उनके भाई केसीआर भी कभी सच नहीं बोलते हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे वोट दो, सबको पंद्रह लाख दिए क्या? झूठा कौन है आप तय करें। इसके बाद खरगे प्रधानमंत्री के पिता तक पहुंच गए। उन्होंने बोला कि मैं ये करता हूं वो करता हूं जो वादे किए थे उसे पूरे करने के लिए पैसे नहीं हैं।
खड़गे ने शुक्रवार को तेलंगाना में पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। साथ ही केसीआर को झूठ बोलने में ‘पीएम का बाप’ कहकर संबोधित किया। खड़गे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खरगे इससे पहले भी मोदी को लेकर विवादित टिप्पणियां कर चुके हैं।