पेट्रोल डीज़ल की क़ीमत में फिर आग, 150 रूपए प्रतिलीटर तक पहुंचेंगे दाम

पेट्रोल डीज़ल की क़ीमत में फिर आग, 150 रूपए प्रतिलीटर तक पहुंचेंगे दाम  पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में फिर उबाल आया हुआ है।

पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में जारी तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। धनतेरस पर सरकार ने एक बार फिर देशवासियों को झटका देते हुए पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं।

पेट्रोल की बढ़ती रफ्तार को देखकर आजकल यह चर्चा आम हो चली है कि आने वाले दिनों में देश में पेट्रोल की कीमत ₹150 प्रति लीटर भी हो सकती है।

जानकार कहते हैं कि क्रूड आयल में तेजी बनी हुई है। कच्चे तेल की कीमत लगातार बढ़ रही है इसलिए घरेलू स्तर पर राहत तभी मिल सकती है जब सरकार कोई बड़ा कदम उठाए। क्रूड आयल अगर 100 डॉलर प्रति बैरल पहुंचता है तो यह भी संभव है कि आने वाले दिनों में देश में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत ₹150 हो।

भाजपा शासित मध्यप्रदेश के पन्ना, सतना, रीवा, शहडोल, बालाघाट और छिंदवाड़ा में पहले ही पेट्रोल की कीमत ₹120 प्रति लीटर के ऊपर पहुंच चुकी है। भारतीय इतिहास में पहली बार है जब 1 महीने में ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में 24 बार बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 110.08 रूपए प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं डीजल ₹100 प्रति लीटर की दहलीज पर दस्तक दे रहा है।

एस्कॉर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल की मानें तो ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में कच्चे तेल की कीमतें 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने की आशंका जताई गई है।

सरकार ने कोई ठोस कदम ना उठाया और अगर क्रूड आयल प्रति बैरल 110 डॉलर तक पहुंचा तो भारत में पेट्रोल ₹150 प्रति लीटर मिलेगा और डीजल की कीमत भी ₹140 लीटर तक पहुंच जाएगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की बात करें तो ब्रेंट क्रूड के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल है।

देश के महानगरों में अब भी तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। नई दिल्‍ली पेट्रोल 110.08 लीटर है तो डीज़ल भी प्रति लीटर 98.44 का मिल रहा है। बात मुंबई की करें तो यहाँ प्रति लीटर पेट्रोल की क़ीमत 115.83 रूपए है जबकि डीज़ल 106.59 की दर से मिल रहा है।

कोलकाता पेट्रोल 110.47 रूपए है तो डीज़ल 101.53 रुपए प्रति लीटर है चेन्‍नई में पेट्रोल 106.65 रूपए और डीज़ल 102.57 रूपए लीटर और लखनऊ में 106.94 रूपए में पेट्रोल है तो डीज़ल भी शतक के निकट 98.89 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles