केरल के लोग ज्यादा शिक्षा होने की वजह से भाजपा को वोट नहीं देते: भाजपा नेता

Kerala Election: बस कुछ ही दिनों में 5 राज्यों में चुनाव शुरू होने वाले हैं इन पांच राज्यों में केरल (Kerala) इकलौता ऐसा राज्य है। जहां इस वक्त वामपंथी सरकार है। बता दें कि केरल में 6 अप्रैल को मतदान होने वाला है।

केरल में इस बार सरकार बनाने के लिए भाजपा बहुत बहुत ज़ोर लगाए हुए है और वो अपनी इस कोशिश के कारण केरल में सरकार बनाने के लिए काफी उम्मीदें जता रही है। लेकिन राज्य में इस समय की स्थिति भाजपा की सोच से बिल्कुल विपरीत बन रही है।

माना जा रहा है कि केरल में सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इसी बीच उनकी की पार्टी के नेता ओ राजगोपाल ने एक बयान दे कर भाजपा के हाई कमीशन की चिंता बढ़ा दी है।

बता दें कि केरल से भाजपा के वरिष्ठ नेता ओ राजगोपाल ने एक इंटरव्यू देते हुए कहा कि केरल राज्य देश के अन्य राज्यों से बिल्कुल अलग है। यहां पर ज्यादा शिक्षा होने की वजह से लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देते हैं।

ग़ौरतलब है कि एक इंटरव्यू में भाजपा नेता से जब ये सवाल हुआ कि हरियाणा और त्रिपुरा में भी पार्टी की पहले से कोई सियासी पकड़ नहीं थी। लेकिन वहां भी भाजपा ने अपनी सरकार बनाई है। जिसका जवाब देते हुए भाजपा नेता ओ राजगोपाल ने कहा कि यहां के लोग ज्यादा पढ़े लिखे हैं।

दूसरी बात यह है कि केरल में 55 फ़ीसदी हिंदू और 45 फ़ीसदी अल्पसंख्यक हैं। ऐसे में केरल की तुलना किसी अन्य राज्य से नहीं की जा सकती। क्योंकि यहां की स्थिति बिल्कुल अलग है।

भाजपा नेता के इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद शशि थरूर ने चुटकी लेते हुए कहा कि एक अधिकारिक भाजपा सूत्र ने यह स्वीकार किया है कि केरल के लोग भाजपा को इस वजह से वोट नहीं देते। क्योंकि वे ज्यादा शिक्षित और तार्किक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles