भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोग जहाँ भी जाते हैं नफरत फैलाते हैं: राहुल गाँधी

पश्चिम बंगाल: एएनआई: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पांचवें चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोग जहाँ भी जाते हैं वहां लोगों के बीच नफरत फैलाने लगते हैं।

भारतीय न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा: “असम के लोगों का भी कहना है कि उनके इतिहास और संस्कृति पर हमला किया जा रहा है। और यही चीज़ तमिलनाडु और बंगाल के लोग भी कह रहे हैं कि जहां भी भाजपा और आरएसएस जाते हैं, वहां नफरत फैलने लगती है।”

देश में COVID-19 महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना भगाने के लिए लोगों से कहा कि वे ‘थाली’ को पीटें और फ्लैशलाइट जलाएं।

राहुल गाँधी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने कहा था भाइयों बहनों थाली बजाओ कोरोना जाएगा।घंटी बजाओ कोरोना से छुटकारा मिलेगा। उसके बाद उन्होंने लोगों से अपने मोबाइल फोन बाहर निकालने और फ्लैशलाइट पर जलाने को कहा पीएम मोदी कोरोना काल में लोगों की मदद करने के बजाए घंटी और थाली बजाने और फ्लैश लाइट जलाने को कह रहे थे।

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि पिछले साल फरवरी में सभी कांग्रेस नेताओं और मैंने सामूहिक रूप से पीएम से कहा था कि भारत COVID-19 से प्रभावित होने वाला है। आप अर्थव्यवस्था, प्रवासी मजदूरों और लघु उद्योग को बचाने की तैयारी शुरू कर दीजिए लेकिन ये कहने पर मीडिया ने मेरा मजाक उड़ाया। और कहा कि मैं लोगों को डराने की कोशिश कर रहा हूं।

बता दें कि राज्य में पहले चार चरणों का मतदान हो चुके है। 17 अप्रैल को चल रहे पांचवा चरण का चुनाव होगा और मतों की गिनती 2 मई को की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles