पाकिस्तान के साथ शांति समझौता भारत की अर्थव्यवस्था के लिए होगा लाभकारी : इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बुधवार को कहा कि उनके देश के साथ शांति समझौते से भारत (INDIA) को आर्थिक रूप से लाभ होगा, क्योंकि इसके माध्यम से भारत संसाधन एशिया तक सीधे पहुंच बना सकेगा।

दो दिवसीय इस्लामाबाद सुरक्षा वार्ता के शुभारंभ पर उद्घाटन भाषण देते हुए प्रधाममंत्री इमरान खान ने कहा कि 2018 में सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने भारत के साथ बेहतर संबंधों के लिए सब कुछ किया था। अब भारत को इमाम मामले में क़दम आगे बढ़ाना होगा जब तक वो ऐसा नहीं करेंगे हम अब इससे ज़्यादा नहीं कर सकते।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने पिछले महीने कहा था कि वह आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त वातावरण में पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंधों की इच्छा रखता है। भारत का कहना था कि पकिस्तान में आतंक और शत्रुता से मुक्त वातावरण बनाने की ज़िम्मेदारी खुद पकिस्तान पर ही है।

भारत ने पाकिस्तान से यह भी कहा है कि “वार्ता और आतंक” एक साथ नहीं चल सकते हैं और इस्लामाबाद को भारत पर विभिन्न हमलों को शुरू करने के लिए जिम्मेदार आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कदम उठाने के लिए कहा है।

पाकिस्तान और भारत के बीच बॉर्डर क्षेत्र में शांति के मुद्दे पर खान ने कहा “कश्मीर का अनसुलझा मुद्दा दोनों देशों के बीच सबसे बड़ी बाधा है।

बता दें कि इमरान खान ने कहा कि अगर भारत कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र (प्रस्तावों) के तहत उनका अधिकार देता है, तो यह पाकिस्तान के साथ-साथ भारत के लिए भी बहुत फायदेमंद होगा। साथ ही मध्य एशियाई क्षेत्र के लिए सीधा मार्ग होने से भारत को आर्थिक रूप से भी लाभ होगा।

पाकिस्तान और भारत के बीच शांति सहित क्षेत्र में शांति के मुद्दे पर खान ने कहा, “कश्मीर का अनसुलझा मुद्दा दोनों देशों के बीच सबसे बड़ी बाधा थी।”

उन्होंने कहा, “अगर भारत कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र (प्रस्तावों) के तहत अपना अधिकार देता है, तो यह पाकिस्तान के साथ-साथ भारत के लिए भी बहुत फायदेमंद होगा।” खान ने कहा कि मध्य एशियाई क्षेत्र के लिए सीधा मार्ग होने से भारत को आर्थिक रूप से लाभ होगा।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने 25 फरवरी को घोषणा की थी कि वे जम्मू-कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम पर सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने के लिए सहमत हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles