संसदीय समिति की दो टूक- फेसबुक और गूगल इंडिया करे नए नियमों का पालन

संसदीय समिति की दो टूक- फेसबुक और गूगल इंडिया करे नए नियमों का पालन

केंद्र सरकार के नए आईटी रूल्स को लेकर लगातार खींचतान का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में मंगलवार को सूचना व प्रौद्योगिकी से संबंधित संसद की स्थायी समिति के समक्ष फेसबुक और गूगल इंडिया के प्रतिनिधि पेश हुए. फेसबुक की ओर से शिवनाथ ठुकराल और नम्रता सिंह, जबकि गूगल इंडिया से अमन जैन और गीतांजलि दुग्गल शामिल हुईं.

कहा जा रहा है कि फेसबुक नए आईटी रूल्स के तहत अपनी अंतरिम रिपोर्ट 2 जुलाई को प्रकाशित करेगा. साथ ही फेसबुक का ये भी कहना है कि फाइनल रिपोर्ट अगले महीने 15 जुलाई को पब्लिश कर दी जाएगी. वहीं संसदीय समिति ने फेसबुक और गूगल इंडिया को वार्निंग देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भारत सरकार के बनाए गए नियमों का अनुपालन करना ही होगा.

समिति ने नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा और डिजिटल स्पेस में महिला सुरक्षा पर सतर्कता बरतते हुए जांच के लिए सोशल मीडिया मध्यस्थों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का निर्णय किया था.

बता दें कि केंद्र सरकार के नए सूचना प्रौद्योगिकी नियम देश में 26 मई से लागू हो गए हैं. इसके बाद से बाद केंद्र सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बीच तनातनी चल रही है.

इस नए क़ानूनों के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को भारत में एक नोडल अधिकारी, शिकायत अधिकारी और अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति करने को कहा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles