पेरिस ओलंपिक: शूटिंग में मुन भाकर और सरबजोत ने जीता ब्रॉन्ज
पेरिस: भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। उन्होंने कोरिया की जोड़ी 16-10 से हराकर यह पदक अपने नाम किया। कोरिया की वोन्हो ली और ये जिन हो की जोड़ी को यहां हारकर पदक की दौड़ से बाहर होना पड़ा। पेरिस ओलंपिक में यह भारत का दूसरा पदक है और दोनों ही पदकों में भारत की मनु भाकर का अहम योगदान रहा।
बता दें कि भारत को पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल मनु भाकर ने ही दिलवाया था. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था। अब भारत को दूसरा मेडल जितवाने में भी मनु का बहुत बड़ा योगदान रहा। पेरिस में भारत के दूसरे मेडल हिस्सेदार बनने वाली मनु भाकर ने जीत के साथ इतिहास भी रच दिया। दरअसल मनु भाकर आजादी के बाद पहली ऐसी भारतीय एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीते।
हालांकि इससे पहले कई भारतीय एथलीट्स अलग-अलग ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं, लेकिन मनु ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा दिया। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी यहां पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलती दिखाई दी। उसे कोरिया जोड़ी के खिलाफ मैच की पहली सीरीज में 2 अंक गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने अगली 4 सीरीज अपने नाम कर स्कोर को 8-2 पर पहुंचा दिया।
मनु और सरबजोत ने क्वालिफिकेशन राउंड में 580 का स्कोर करते हुए ब्रॉन्ज मेडल मैच में जगह बनाई थी। भारत को हालांकि इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। पहले राउंड में कोरियाई टीम ने 20.5 का स्कोर किया था और भारत ने 18.8 का। लेकिन इसके बाद मनु और सरबजोत दोनों ने दमदार निशाने लगाए। अगले राउंड में भारत ने 21.2 और कोरिया ने 19.9 का स्कोर किया।
तीसरे राउंड में फिर भारत ने बाजी मारी और 20.8 का स्कोर किया जबकि कोरिया 19.8 का स्कोर ही कर पाई। कोरियाई टीम ने छठी सीरीज से पहले टाइम आउट मांगा लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। मनु और सरबजोत ने फिर कोरियाई टीम को कोई मौका नहीं दिया और ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रच दिया।