पप्पू यादव ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से मुलाकात की
दरभंगा: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बुधवार को दरभंगा के बिअरौल पहुंचे और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से मुलाकात की और उनके पिता की हत्या पर शोक व्यक्त किया। बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी को सोमवार की रात देर से अज्ञात लोगों ने बर्बरता से हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह उनकी लाश दरभंगा के बिअरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित उनके आवास से बरामद हुई। मंगलवार की रात उनका अंतिम संस्कार किया गया।
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बुधवार को बिअरौल के सुपौल गांव पहुंचे और मुकेश सहनी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सहनी के पिता बहुत ही शरीफ आदमी थे। उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था। इसके बावजूद उन्हें जिस बेरहमी से हत्या किया गया है, उससे आत्मा कांप उठती है। सांसद ने कहा, “यह घटना न केवल मुकेश सहनी बल्कि राज्य भर के सभी लोगों के लिए दुखद है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मेरी मां भी रोने लगीं। बाबू जी भी परेशान हो गए। सरकार से अपील है कि इस केस के अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें 3 महीने के भीतर स्पीडी ट्रायल के जरिए फांसी की सजा दी जाए।”
उन्होंने कहा कि आज हर कोई मुकेश सहनी के साथ मजबूती से खड़ा है। पप्पू यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अपराधी का संबंध किसी पार्टी या जाति से नहीं होता, वह सिर्फ एक अपराधी होता है। इसलिए किसी को भी पार्टी और जाति को छोड़कर इस मामले पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए सभी की राय लेनी चाहिए और ऐसे मामलों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।”