धर्म संसद को लेकर भाजपा के साथ सपा बसपा पर बरसे ओवैसी

धर्म संसद को लेकर भाजपा के साथ सपा बसपा पर बरसे ओवैसी हरिद्वार में हुई तथाकथित धर्म संसद को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

धर्म संसद को लेकर भाजपा के साथ-साथ असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। हरिद्वार में हुई तथाकथित धर्म संसद का उल्लेख करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने फिरोजाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री अखंड भारत की बात करते हैं तो दूसरी और उत्तराखंड में आयोजित धर्म संसद में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी गोली मारने की बात कही जाती है।

महात्मा गांधी की हत्यारे नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला आतंकी बताते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी , बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को भी जम कर निशाने पर लिया।

असदुद्दीन ओवैसी ने फिरोजाबाद के लालपुर मंडी के निकट मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के 20% मुसलमानों का अपना कोई नेता नहीं है। जाटव, बघेल और यादव समाज ने अपने नेताओं का साथ दिया तो वह मजबूत हुए। आपको यह सच्चाई समझने की आवश्यकता है।

उन्होंने कांग्रेसी और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते हैं कि ओवैसी को वोट दोगे तो भाजपा मजबूत होगी। बसपा और सपा ने मिलकर पार्लियामेंट का चुनाव लड़ा तो 15 सीट लाएं। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार फिरोजाबाद में 32% लोग बदहाली का जीवन जी रहे हैं। महंगाई चरम पर है। रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा मुझ पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगाती है। ओवैसी ने कहा कि अगर एक 80 वर्षीय बूढ़े की दाढ़ी नोची जाती है तो मैं बोलूंगा। फिर चाहे वह बुजुर्ग हिंदू हो या मुसलमान। हम जालिमों के नहीं मजलूम के साथी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि मोदी गुजरात में एक चर्च में जाकर कहते हैं कि भारत को अखंड बनाए रखेंगे। वहीं उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। वहां धर्म संसद में एक साहब कहते हैं कि मैं सांसद में होता तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गोली मार देता। दूसरा कह रहा है कि भगवा संविधान लाना है क्योंकि बाबा अंबेडकर का संविधान नहीं मानेंगे। एक नाथूराम गोडसे की पूजा करने की बात कह रहा है। वही नाथूराम जिसने महात्मा गांधी को गोली मारी और आजाद भारत का सबसे पहला आतंकी था।

इन नफरत फैलाने वालों के खिलाफ योगी और मोदी कार्रवाई करेंगे ? या कांग्रेस, अखिलेश यादव या बसपा ने इसकी कोई शिकायत की ? अगर शिकायत दर्ज की है तो एआईएमआईएम के डॉक्टर नय्यर काजमी ने दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles